रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से इस बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इसके बाद टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल
भारतीय टीम अब सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया है। अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत को सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। वहीं, रोहित शर्मा इस दौरे पर सिर्फ दो टेस्ट की कप्तानी करते नजर आएंगे। इसी अब रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी सौंपने की मांग उठनी शुरू हो गई है।
रोहित शर्मा को सौंपे कप्तानी
रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप की कप्तानी सौंपने की पैरवी क्रिकेट फैंस समेत कई दिग्गजों ने की है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की है। मेरा मानना है कि उन्हें ही आगामी टी20 वर्ल्ड कप की कप्तानी सौंप देनी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें