गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। गंभीर के रहते केकेआर की टीम 5 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटर की भूमिका निभाई थी।
मैं भूखा हूं…
गंभीर ने अपनी घर वापसी पर कहा कि वह भावुक इंसान नहीं हैं और कई चीज उन्हें हिला नहीं सकती। लेकिन, ये बात अलग है कि जहां से शुरू किया, वहीं लौट रहे हैं। इसलिए गला रुंधा है और दिल में आग है। वह एक बार फिर से पर्पल-गोल्ड जर्सी के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह केकेआर ही नहीं, बल्कि सिटी ऑफ जॉय में वापसी कर कर रहे हैं। मैं भूखा हूं… मैं नंबर 23 हूं… आमी केकेआर।
मेरी मौत के बाद… मोहम्मद शमी को लेकर हसीन जहां का ये ताजा बयान हो रहा वायरल
हमें उनकी कमी खली- शाहरुख खान
गौतम गंभीर की वापसी पर शाहरुख खान ने खुशी जताते हुए कहा कि गौतम गंभीर हमेशा से ही हमारे परिवार का हिस्सा रहा और हमारा कप्तान मेंटर के अलग अवतार में वापसी कर रहा है। हमें उनकी कमी खली। अब हम सबका ध्यान चंदू सर और गंभीर की कभी न हार नहीं मानने वाली सोच और खेल भावना पर है। ये दोनों केकेआर के लिए जादू बिखेरेंगे।