क्रिकेट

IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में छोड़ गौतम गंभीर निजी कारणों से भारत लौटे

Gautam Gambhir Returned to India: गौतम गंभीर की कोचिंग में न्‍यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर 0-3 से टेस्‍ट सीरीज हारने के भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शानदार कमबैक किया है लेकिन अब खबर आ रही है कि गंभीर निजी करणों से भारत लौट आए हैं।

नई दिल्लीNov 26, 2024 / 01:03 pm

lokesh verma

Gautam Gambhir Returned to India: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्राफी का पहला मुकाबला जीतने वाली टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि पर्थ टेस्‍ट में एतिहासिक जीत के बाद गौतम गंभीर निजी कारणों के चलते स्‍वदेश लौट आए हैं। माना जा रहा है कि उन्‍हें अचानक भारत वापस आना पड़ा है, क्‍योंकि पहले मुकाबले के बाद गंभीर की ओर से स्वदेश लौटने की कोई स्पष्ट योजना नहीं थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम हेड कोच ने बीसीसीआई को अपनी वापसी के बारे में सूचित किया और अनुमति मिलते ही भारत के लिए उड़ान भरी।

टीम इंडिया के साथ गौतम गंभीर नहीं

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक गौतम गंभीर “व्यक्तिगत कारणों” के चलते वापस लौटे हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया लौटने के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने बोर्ड को सूचित किया कि वह स्वदेश जाना चाहते हैं और एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम से जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें

IPL Auction में 182 खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों तो 395 को नहीं मिला खरीदार, देखें पूरी लिस्‍ट

कल कैनबरा के लिए उड़ान भरेगी टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय टीम बुधवार को कैनबरा के लिए उड़ान भरेगी। जहां वह दो दिवसीय गुलाबी गेंद का अभ्यास मैच खेलेगी और गौतम गंभीर उस मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे। गंभीर 6 दिसंबर से एडिलेड टेस्‍ट से पहले टीम से जुड़ेंगे लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी अनुपस्थिति में टेस्ट के लिए भारतीय टीम कैसे अभ्यास करेगी?

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में छोड़ गौतम गंभीर निजी कारणों से भारत लौटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.