Team India New Head Coach एक जुलाई को मिलेगा
बता दें कि फिलहाल राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच हैं, जिनका कार्यकाल आईसीस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा। द्रविड़ आगे इस पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं। भारतीय टीम का नया कोच एक जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक इस पद पर रहेगा। इस कार्यकाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 भी आयोजित होंगे।
गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच!
टीओआई ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा है कि टीम इंडिया के नए हेड कोच पद के लिए संभावित उम्मीदवारों से कोई औपचारिक बातचीत नहीं की गई है। फिलहाल सभी संभावित कोच अपने समय और विकल्पों पर मंथन कर रहे हैं। लेकिन, एकाएक गौतम गंभीर इस दौड़ में सबसे आगे आ गए हैं। ऐसी संभावना है कि बीसीसीआई के अधिकारी अहमदाबाद में गौतम गंभीर से बातचीत करेंगे। जहां गंभीर केकेआर टीम के साथ हैं। गंभीर और कोहली के बीच मनमुटाव बात बेमानी
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर लोग गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मनमुटाव को लेकर बात कर रहे हैं तो यह स्पष्ट है कि मैदान के बाहर दोनों के बीच हमेशा अच्छा तालमेल देखने को मिलता है। पिछले साल आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ में हुई झड़प के बाद दोनों को साथ बैठकर मामले को सुलझाने के लिए कहा गया था।