क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

Gautam Gambhir on Domestic Cricket: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर बेहद गुस्‍से में नजर आए। उन्‍होंने सभी भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की चेतावनी दी, ताकि आगे इस तरह की परिस्‍थित‍ि न बने।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 01:41 pm

lokesh verma

Gautam Gambhir on Domestic Cricket: ऑस्‍ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 2014-15 के बाद बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में अपने घर में 3-1 से धूल चटाई है। इससे पहले भारतीय टीम को अपने घर में ही न्‍यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ये भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार था, जब इस अंतर से घरेलू सीरीज हारी थी। वहीं, अब इस सीरीज के हारने के बाद भारत की वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें भी खत्‍म हो गई हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्‍ट में हारने के बाद गौतम गंभीर काफी गुस्‍से में नजर आए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों को सफलता के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, ताकि लाल गेंद से वांछित परिणाम हासिल किए जा सकें।

गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज हारने के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर मीडिया के सवालों का जवाब देने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आए। इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि घरेलू क्रिकेट में खेलने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं, यह ऐसा कुछ है, जो अब हर खिलाड़ी को करना चाहिए।

गौतम गंभीर ने घरेलू क्रिकेट पर कहा

गंभीर ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को जितना संभव हो सके, उतना घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अभी इसकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा चाहूंगा कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें। अगर कोई उपलब्ध है और लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध है तो सभी को खेलना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको कभी भी मनचाहा परिणाम नहीं मिलेगा। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है, जब किसी कोच ने ऐसा कहा है। इससे पहले भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा था कि अगर खिलाड़ियों के पास समय है तो उन्हें फ्रेंचाइजी लीग की तैयारी की जगह घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

सिडनी टेस्‍ट के साथ सीरीज गंवाने के बाद बेहद दुखी हुए जसप्रीत बुमराह, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

रोहित शर्मा को गावस्कर ने भी दी रणजी खेलने की सलाह

रोहित शर्मा अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वह बीजीटी की छह पारियों में केवल 31 रन ही बना पाए हैं, जिसके चलते उन्हें पिछले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा। भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी रोहित शर्मा को फॉर्म हासिल करने के लिए रणजी क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। गावस्कर ने कहा कि वैसे तो चार दिवसीय मैच बहुत ज़्यादा उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अगर रणजी ट्रॉफी जैसे कुछ मैच होते हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर मुंबई नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालिफाई करती है तो उन्हें कुछ मैच खेलने चाहिए।

विराट कोहली 2012 से नहीं खेले रणजी मैच

रोहित शर्मा की तरह ही विराट कोहली भी फ़िलहाल अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। 2024 से पहली पारी में उनका टेस्ट औसत 7 है। व्यस्त कैलेंडर के कारण विराट कोहली ने भी 2012 से कोई रणजी मैच नहीं खेला है। विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ़ खेला था। 
अब गौतम गंभीर के बयान के बाद माना जा रहा है कि युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों भी रणजी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। रवींद्र जडेजा, विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में जब टीम इंडिया टीम इंडिया इस फॉर्मेट में खेले या जब भी समय मिले ये तीनों भी अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट हाथ आजमा सकते हैं।

#BGT2025 में अब तक

कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ीं, बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद सवाल-जवाब करेगा BCCI

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, कॉमेडी करने की दे डाली सलाह

WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

गौतम गंभीर के आते ही बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, बनाए ऐसे-ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो इतिहास में नहीं हुए

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

AUS vs IND Test Series: रोहित-विराट लेंगे संन्यास? कोच गौतम गंभीर ने उनके फ्यूचर पर दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.