गौतम गंभीर ने कहा कि जब भी जो रूट फेल हुए तभी इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ाई है। गौतम गंभीर ने दावा किया कि इंग्लिश बल्लेबाजी लाइनअप उनके इर्द-गिर्द ही घूमता है। गौतम गंभीर का ये बयान जब इंग्लैंड को 5वीं हार वर्ल्ड कप में मेजबान भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 229 रन ही बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड का दमदार बल्लेबाज क्रम 129 रन पर ही ढेर हो गया।
रूट की फॉर्म इंग्लैंड के बैटिंग लाइनअप के लिए नुकसानदेह
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि आप इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम देखेंगे तो पाएंगे कि जो रूट के अलावा सभी खिलाड़ी आक्रामक खेल पसंद करते हैं। ये जो रूट की फॉर्म है, जो इंग्लैंड के बल्लेबाजी लाइनअप के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदेह रहा है, क्योंकि पूरा बैटिंग लाइनअप उनके इर्द-गिर्द ही घूमता है। गंभीर ने कहा कि रूट को एंकर की भूमिका में होना चाहिए था, ताकि अन्य बल्लेबाज अपना गेम खेल पाते।
यह भी पढ़ें
पीसीबी चीफ ने लीक किए बाबर आजम के प्राइवेट मैसेज, पाकिस्तान क्रिकेट में मचा घमासान
रूट के फेल होने पर हर कोई बेनकाब हुआ
उन्होंने कहा कि वह विकेट पर एक छोर संभालते हुए बल्लेबाजी कर सकते थे और अन्य खिलाड़ी अपना गेम खेल सकते थे। जब भी रूट फेल हुए तो हर कोई बेनकाब हो गया। बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सीमिंग और स्विंग होती गेंदों को खेलने की क्षमता नहीं रखते हैं। रूट ने वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन उसके बाद कुछ खास नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें