scriptदीये जलाने वाली रात पटाखे जलने से गौतम गंभीर को आया बहुत गुस्सा, लोगों को लगाई फटकार | Gautam gambhir angry on bursting Firecrackers on Light diyas | Patrika News
क्रिकेट

दीये जलाने वाली रात पटाखे जलने से गौतम गंभीर को आया बहुत गुस्सा, लोगों को लगाई फटकार

Highlight
– गौतम गंभीर ने ट्वीट कर उन लोगों पर नाराजगी जाहिर की है, जिन्होंने पटाखे जलाए
– रविवार की रात लोगों ने दीयों के साथ-साथ पटाखे भी जलाए

Apr 06, 2020 / 10:23 am

Kapil Tiwari

gambhir_2.jpg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( CoronaVirus ) के खिलाफ जंग में भारत की एकजुटता दिखाने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में ‘प्रकाश पर्व’ मनाया गया। रात 9 बजे से 9 मिनट तक लोगों ने घरों की लाइटें बंद कर दीए, मोमबत्ती, और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया। हालांकि इस दौरान लोगों ने पटाखे भी जलाए, जिस पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की है।

पटाखे जलाने से इन क्रिकेटरों को आया गुस्सा

– दरअसल, रविवार की रात राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर लोगों ने पटाखे भी फोड़े। इस बात पर भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बहुत नाराज नजर आए। गंभीर ने ट्वीट कर कहा है, ‘हम जंग के बीच हैं, ये पटाखे जलाने का वक्त नहीं है।’

https://twitter.com/hashtag/IndiaFightsCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
– गौतम गंभीर के अलावा टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को भी पटाखे जलाने की बात पसंद नहीं आई। पठान ने ट्वीट कर लिखा, ‘ सबकुछ सही था जब तक पटाखे नहीं जलाए गए।’
https://twitter.com/hashtag/IndiaVsCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

– इरफान पठान के अलावा टीम के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को भी पटाखे जलाना बिल्कुल पसंद नहीं आया।
अश्विन ने ट्वीट कर कहा, ‘ मुझे इस बात से हैरानी है कि इन लोगों ने पटाखे कहां से खरीदे और कब खरीदे ये भी एक महत्वपूर्ण सवाल है।’

https://twitter.com/ashwinravi99/status/1246824410159312896?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Sports / Cricket News / दीये जलाने वाली रात पटाखे जलने से गौतम गंभीर को आया बहुत गुस्सा, लोगों को लगाई फटकार

ट्रेंडिंग वीडियो