अगर इन तीनों खिलाड़ियों को क्रिकेट सलाहकार समिति का सदस्य बनाया जाता है तो इनके पास अगले चार साल के लिए भारतीय चयनकर्ताओं का पैनल चुनने की जिम्मेदारी रहेगी। सूत्रों की मानें तो इन तीनों का चुना जाना तय लगता है। वरिष्ठता के आधार पर मदनलाल कोक सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है। इस बारे में मदनलाल से पूछने पर उन्होंने कहा कि जब तक बीसीसीआई इस बारे में कोई घोषणा नहीं कर देती, इस पर उनका कुछ भी बोलना उचित नहीं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि मदनलाल ने बीसीसीआई की ओर से मिले इस पेशकश को स्वीकार कर लिया है।
1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदनलाल दाएं हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। इस हरफन मौला खिलाड़ी ने 39 टेस्ट में 1042 रन बनाए हैं और 71 विकेट लिए हैं। वहीं 67 वनडे में 401 रन व 73 विकेट लिए हैं। इसके अलावा एक विश्व कप ट्रॉफी भी उनके नाम है। वहीं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की ओर से 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 रन और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 932 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम दो विश्व कप ट्रॉफी है। गंभीर 2007 में टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप में भी वह भारतीय टीम की तरफ से खेले थे। जबकि सुलक्षणा नाईक ने भारतीय महिला टीम के लिए दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने दो टेस्ट में 62 रन, 46 वनडे में 574 रन बनाए हैं, जबकि 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों उनके नाम 384 रन हैं।