क्रिकेट

गौतम गंभीर और मदनलाल बन सकते हैं क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य

इन खिलाड़ियों के पास अगले चार साल के लिए भारतीय चयनकर्ताओं का पैनल चुनने की जिम्मेदारी रहेगी।

Jan 14, 2020 / 04:55 pm

Mazkoor

Gautam Gambhir

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज आलराउंडर मदन लाल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। क्रमश: 2011 और 1983 विश्व कप विजेता टीम के इन दोनों सदस्यों को बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति का सदस्य बना सकती है। तीसरे सदस्य के रूप में पूर्व महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नाईक को शामिल किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली जल्द ही आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर सकते हैं। गौतम गंभीर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से सांसद भी हैं।

साढ़े तीन साल बाद ब्रावो की विंडीज टी-20 टीम में वापसी, हाल ही में की है संन्यास से वापसी

चयनकर्ताओं का पैनल चुनने की रहेगी जिम्मेदारी

अगर इन तीनों खिलाड़ियों को क्रिकेट सलाहकार समिति का सदस्य बनाया जाता है तो इनके पास अगले चार साल के लिए भारतीय चयनकर्ताओं का पैनल चुनने की जिम्मेदारी रहेगी। सूत्रों की मानें तो इन तीनों का चुना जाना तय लगता है। वरिष्ठता के आधार पर मदनलाल कोक सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है। इस बारे में मदनलाल से पूछने पर उन्होंने कहा कि जब तक बीसीसीआई इस बारे में कोई घोषणा नहीं कर देती, इस पर उनका कुछ भी बोलना उचित नहीं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि मदनलाल ने बीसीसीआई की ओर से मिले इस पेशकश को स्वीकार कर लिया है।

आईपीएल-2020 : केकेआर को झटका, बीसीसीआई ने 48 साल के प्रवीण तांबे पर लगाया प्रतिबंध

ऐसा रहा है इन तीनों का क्रिकेटीय करियर

1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदनलाल दाएं हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। इस हरफन मौला खिलाड़ी ने 39 टेस्ट में 1042 रन बनाए हैं और 71 विकेट लिए हैं। वहीं 67 वनडे में 401 रन व 73 विकेट लिए हैं। इसके अलावा एक विश्व कप ट्रॉफी भी उनके नाम है। वहीं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की ओर से 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 रन और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 932 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम दो विश्व कप ट्रॉफी है। गंभीर 2007 में टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप में भी वह भारतीय टीम की तरफ से खेले थे। जबकि सुलक्षणा नाईक ने भारतीय महिला टीम के लिए दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने दो टेस्ट में 62 रन, 46 वनडे में 574 रन बनाए हैं, जबकि 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों उनके नाम 384 रन हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / गौतम गंभीर और मदनलाल बन सकते हैं क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.