क्रिकेट

हार्दिक पंड्या और केएल राहुल अब कभी नहीं बनेंगे कप्तान? प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये क्या बोल गए गंभीर

गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई प्रमुख मुद्दों पर बात की। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही चीफ सेलेक्टर अगरकर ने कप्तानी फेरबदल पर अपनी बात रखी और बताया कि क्यों हार्दिक पंड्या के होते हुए सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया।

नई दिल्लीJul 22, 2024 / 02:34 pm

Siddharth Rai

Gautam Gambhir, Press Conference: श्रीलंका दौरे की शुरुआत से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। टीम इंडिया के मुख्य कोच के तौर पर गंभीर का यह पहला असाइनमेंट है, जिसमें उन्होंने कई सुलगते सवालों के खुलकर जवाब दिए। इस दौरान गंभीर और अगरकर ने साफ कर दिया कि विकेट कीपर केएल राहुल और ऑल हार्दिक पंड्या भविष्य में भी कभी कप्तान नहीं होंगे। इसके अलावा गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर भी बयान दिया है।
गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने कई प्रमुख मुद्दों पर बात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तानी फेरबदल पर अपनी बात रखी। अजीत अगरकर ने कहा, “सूर्यकुमार यादव को इसलिए कप्तान बनाया गया क्योंकि वह योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं। हार्दिक पांड्या भी अहम खिलाड़ी हैं लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है। चयनकर्ताओं और कोच के लिए उन्हें हर मैच खिलाना मुश्किल हो जाता है। हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हो और सूर्या इसमें फिट बैठते हैं।”
अगरकर ने आगे कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पंड्या फिट नहीं थे। यह चयनकर्ताओं लिए चुनौती की बात थी, लेकिन रोहित शर्मा के होने से काम आसान हो गया।’ अगरकर ने कहा कि जहां तक ​​नेतृत्व की भूमिका का सवाल है तो केएल राहुल, ऋषभ पंत और यहां तक ​​कि पंड्या जैसे पूर्व उपकप्तानों के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।
अगरकर ने टीम में खिलाड़ियों की अदला-बदली पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ 15 खिलाड़ी चुनने होते हैं, इसलिए यह काफी चुनौतीपूर्ण है। हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है। हम सभी खिलाड़ियों से बात करते हैं और कई बार ऐसा होता है कि इन-फॉर्म खिलाड़ी को भी बाहर बैठना पड़ता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रिंकू सिंह है, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला, जबकि वो शानदार फॉर्म में थे।
गौतम गंभीर ने अपनी बात की शुरुआत ही खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिलेशनशिप बनाने की बात से की। उन्होंने कहा कि ‘हैप्पी ड्रेसिंग रूम इज विनिंग ड्रेसिंग रूम’। जब गंभीर से विराट कोहली और उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने खुलकर बात की।
गंभीर ने कहा कि विराट के साथ उनकी चैट होती रहती है। वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया की बेहतरी के लिए हम दोनों से जो बनेगा वो करेंगे ताकि 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को गर्व करने का मौका मिले।
गंभीर ने रोहित-विराट के वनडे क्रिकेट में भविष्य पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन दोनों में काफी क्रिकेट बची है। अगर वो फिट रहें तो वनडे विश्व कप 2027 तक खेल सकते हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें एक सक्सेसफुल टीम मिली है, जो मौजूदा वक्त में टी20 चैंपियन है। उनका काम बस इस लय को कायम रखना है।
रयान टेन डोशट और अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच के तौर पर श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। टी. दिलीप फील्डिंग कौच के रूप में बरकरार रहेंगे। वहीं साईराज बहुतुले श्रीलंका दौरे पर अंतरिम बॉलिंग कोच होंगे। गंभीर ने इस बात की पुष्टि की।

Hindi News / Sports / Cricket News / हार्दिक पंड्या और केएल राहुल अब कभी नहीं बनेंगे कप्तान? प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये क्या बोल गए गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.