क्रिकेट

गैटिंग ने कहा, प्रशासक नहीं खेलते है क्रिकेट, पांच दिन का टेस्ट है खास

Mike Gatting ने कहा कि चार दिनी टेस्ट पर चर्चा होने के बजाय बात इस पर होनी चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट को प्रमोट किस तरह किया जाए।

Jan 29, 2020 / 11:05 am

Mazkoor

Mike Gatting

मुंबई : पांच दिनी टेस्ट को चार दिन का करने को लेकर कुछ दिनों से काफी चर्चा चल रही है। अब इस पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज माइक गैटिंग (Mike Gatting) का बयान आया है। उन्होंने पांच दिन के टेस्ट का समर्थन करते हुए कहा कि इसमें ज्यादा नतीजे आने की संभावनाएं हैं।

प्रशासक नहीं खेलते मैच

माइक गैटिंग इन दिनों भारत दौरे पर है। उन्होंने मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोटर्स सेंटर में तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी के लॉन्च के मौके पर पांच दिनी टेस्ट मैच के समर्थन अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच खास है। वह इस बात को लगातार कह रहे हैं। प्रशासक पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह कभी मैच नहीं खेलते। और उन्हें यह लगता है कि कार्यक्रम में परेशानी है। इसलिए वह नहीं समझ सकते कि टेस्ट क्रिकेट कितना खास है। यह दुखद है। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए बेहतर होगा कि इस बारे में बात की जाए, ताकि लोग दोनों तरफ की कहानी समझ सकें।

पांच दिनी टेस्ट में परिणाम की संभावनाएं ज्यादा

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि अगर टेस्ट क्रिकेट कम हो तो चलेगा, लेकिन अगर टेस्ट क्रिकेट को पांच दिन के बजाय चार दिन का हो तो वह इसके खिलाफ हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में खराब मौसम है और आप टेस्ट मैच का एक दिन खो देते हैं तो मैच ड्रॉ होगा। हमें यह समझना होगा कि पांच दिन के टेस्ट मैच में परिणाम आने की ज्यादा संभावना है।

टेस्ट क्रिकेट को प्रमोट करने पर होनी चाहिए बात

गैटिंग ने कहा कि चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर चल रही चर्चाओं के बदले बात इस पर होनी चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट को कैसे प्रमोट किया जाए और कैसे इसे कार्यक्रम के मुताबिक किया जाए। बता दें कि माइक गैटिंग ने इंग्लैंड की ओर से 79 टेस्ट मैच खेलकर 4409 रन बनाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / गैटिंग ने कहा, प्रशासक नहीं खेलते है क्रिकेट, पांच दिन का टेस्ट है खास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.