इस मीटिंग में इन दोनों के अलावा बीसीसीआई ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी भाग लेंगे। इस अहम बैठक में एनसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तूफान घोष को भी बुलाया गया है। बता दें कि एनसीए लंबे समय से युवा प्रतिभाओं को निखारता रहा है। इस वजह से यहां से काफी ऐसे खिलाड़ी निकलते हैं, जो टीम इंडिया में जगह बनाते हैं। लेकिन कुछ सालों से यह पुनर्वास केंद्र बनकर रह गया है। अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली ने भी इस बात को माना है। ऐसे में यह उम्मीद है कि बोर्ड अध्यक्ष एनसीए की नई परियोजना की जानकारी लेंगे और इसे एक बार फिर टीम इंडिया का सप्लाई लाइन बनाया जा सके, इस पर विचार करेंगे। बताया जाता है कि द्रविड़ ने एनसीए के लिए एक खाका तैयार कर रखा है, जिसे वह बोर्ड मीटिंग में पेश करेंगे।