शोएब अख्तर ने पुलवामा हमले की निंदा की, कहा- पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलने का फैसला लेना भारत का हक
शतक से चूके ग्लेन मैक्सवैल
बता दें कि टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (98), आरोन फिंच (62) और एलेक्स कैरी (55) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 7 विकेट खोकर 277 रन का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ठीक रही और दोनों ओपनरों ने टीम को 12 ओवर में 50 के पार पहुंचाया। हालांकि इसके बाद जल्दी-जल्दी दो विकेट लेकर पाकिस्तान ने वापसी की। इसके बाद एक बार तीसरे विकेट के लिए ख्वाजा और हैन्सकॉंब के बीच साझेदारी बनती जा रही थी, लेकन 98 रन के स्कोर पर हैन्सकॉंब को वसीम ने आउट कर दिया। इसके बाद से फिर दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। इसके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल न तूफानी पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। हालांकि मैक्सवेल शतक बनाने से चूक गए और 98 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। इस तरह से पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 277 रन बना सकी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन, यासिर शाह और इमाद वसीम ने 2-2 विकेट झटके।
IND vs AUS T20 : भारत के जबड़े से मैक्सवेल के तूफानी शतक ने छीनी जीत, विराट की पारी गई बेकार
आबिद और रिजवान का शतक बेकार
पाकिस्तान की ओर से दो बल्लेबाजों मोहम्मद रिजवान और आबिद अली ने शतकीय पारी खेलीं लेकिन दोनों का शतक बेकार चला गया, क्योंकि बाकी सदस्यों ने कोई खास योगदान नहीं दिया। मोहम्मद रिजवान ने 104 जबकि आबिद ने 112 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हरीश सोहेल को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके। हरीश सोहेल ने 25 रन की पारी खेली। बता दें कि 278 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर के पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान ने एक मजबूत शुरूआत दी और टीम को 78 रन तक पहुंचाया। 78 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद रिजवान ने आबिद के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम तनाव में आ गई। हालांकि जीत के करीब पहुंचने से पहले ही 218 के स्कोर पर आबिद को जम्पा ने आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई। इस जोड़ी के टूटने के साथ ही पूरी पाकिस्ता की टीम ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई। कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इस तरह से पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 271 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल्टर नाइल ने 3, मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट झटके। जम्पा, लॉयन और केन रिचर्ड्सन के हाथ 1-1 सफलता लगी।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.