दरअसल, पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह उल हक को क्रिकेट कमेटी का प्रमुख बनाया है। इसके साथ ही मिस्बाह पीसीबी अध्यक्ष के क्रिकेट मामलों में सलाहकार भी होंगे। बताया जा रहा है कि मिस्बाह उल हक ने सोमवार को ही जका अशरफ से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
बता दें कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक टीम के हेड कोच के साथ चीफ सेलेक्टर की भूमिका निभा चुके हैं। एक बार तो उन्होंने ये दो पद एक साथ संभाले थे। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ था कि एक ही व्यक्ति चीफ सेलेक्टर और मुख्य कोच भी बना हो। इसके बाद जैसे ही रमीज राजा पीसीबी के अध्यक्ष बने तो मिस्बाह ने पद से इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़ें
WTC प्वाइंट्स टेबल में भारत को बड़ा झटका, पाकिस्तान बना नंबर-1
हफीज बन सकते हैं नए चीफ सेलेक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज पीसीबी के नए चीफ सेलेक्टर की दौड़ में सबसे आगे हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद हफीज को पीसीबी ये जिम्मेदारी सौंप सकता है। बता दें कि जून 2023 से यह पद भी खाली पड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें