शाहिद अफरीदी ने एक टीवी चैनल पर बातचीत में कहा कि मोहम्मद रिजवान कड़ी मेहनत और फोकस लेवल वाला खिलाड़ी है। उसकी सबसे अच्छी क्वालिटी अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना रहा है। वह कभी भी इस पर ध्यान नहीं देना है कि कौन करता और क्या कहता है। वह रियल फाइटर हैं। शाहिद ने कहा कि इसलिए वह टी20 रिजवान को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं। लगता है कि शाहीन गलती से कप्तान बन गया है।
मोहम्मद रिजवान टेस्ट सीरीज का हिस्सा
बता दें कि मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें शाहीन अफरीदी कप्तानी करेंगे।
यह भी पढ़ें
2024 में टीम इंडिया को नहीं मिलेगा आराम, जानें कब होगी भारत-पाक की भिड़ंत
टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, बाबर आजम, सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, आजम खान, आमेर जमाल, हसीबुल्लाह खान, इफ्तिखार अहमद, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, उसामा मीर, हारिस रऊफ़, मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद और ज़मान खान।
यह भी पढ़ें