क्रिकेट

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान बन सकते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर, सामने आई ये रिपोर्ट

Lucknow Super Giants New Mentor: आईपीएल 2025 में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर खान की मेंटॉर की भूमिका के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बातचीत चल रही है।

नई दिल्लीAug 20, 2024 / 04:56 pm

lokesh verma

Lucknow Super Giants New Mentor: आईपीएल 2025 में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर खान की मेंटॉर की भूमिका के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बातचीत चल रही है। भारत की 2011 वनडे वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के सदस्य जहीर खान को गौतम गंभीर की गैर-मौजूदगी से बनी जगह सौंपी जा सकती है। अगर जहीर यह पद संभालते हैं तो लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, क्योंकि जहीर एक दिग्गज गेंदबाज रहे हैं।

टीम इंडिया में नहीं बन सकी बात

बता दें कि गौतम गंभीर के 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स चले जाने के बाद से लखनऊ में कोई मेंटॉर नहीं है। ऐसे में एलएसजी को नए मेंटॉर की तलाश है। जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के साथ जहीर खान की संभावित भूमिका के लिए बात नहीं बन सकी, क्योंकि बीसीसीआई ने गंभीर की सिफारिश पर मोर्ने मोर्कल को प्राथमिकता दी।

एलएसजी का मौजूदा कोचिंग स्‍टाफ

लखनऊ सुपर जायंट्स के मौजूदा कोचिंग सेटअप में एडम वोग्स, लांस क्लूजनर, जॉन्टी रोड्स, श्रीधरन श्रीराम और प्रवीण तांबे के साथ हेड कोच जस्टिन लैंगर भी हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी में एक और प्रमुख कोच के शामिल होने की भी चर्चा है, लेकिन इसका विवरण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान बन सकते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर, सामने आई ये रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.