scriptमुकेश अंबानी से कई गुना बड़ा है इस भारतीय क्रिकेटर का घर, अमीरी में कोहली-सचिन-धोनी भी पीछे | former indian cricketer samarjit singh gaekwad house bigger than mukesh ambani antilia know the net worth | Patrika News
क्रिकेट

मुकेश अंबानी से कई गुना बड़ा है इस भारतीय क्रिकेटर का घर, अमीरी में कोहली-सचिन-धोनी भी पीछे

Samarjitsinh Gaekwad: पूर्व भारतीय क्रिकेटर समरजीत सिंह रणजीत सिंह गायकवाड़ का घर मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी कई गुना बड़ा है और उसकी कीमत भी एंटीलिया से कहीं अधिक है। उनकी संपत्ति विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी से भी कहीं अधिक है।

Aug 20, 2023 / 03:32 pm

lokesh verma

former-indian-cricketer-samarjit-singh-gaekwad-house-bigger-than-mukesh-ambani-antilia-know-the-net-worth.jpg

मुकेश अंबानी से कई गुना बड़ा है इस भारतीय क्रिकेटर का घर, अमीरी में कोहली-सचिन-धोनी भी पीछे।

Samarjitsinh Gaekwad: भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के संबंध में सभी जानते हैं। उनका ये घर दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार है और भारत के साथ एशिया का सबसे महंगा घर है। लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कि एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर का घर अंबानी एंटीलिया से भी कई गुना बड़ा है और उसकी कीमत भी एंटीलिया से कहीं अधिक है। इतना ही नहीं इस पूर्व क्रिकेटर की संपत्ति विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी से भी कहीं अधिक है। आइये आपको भी बताते हैं कि ये पूर्व क्रिकेटर कौन हैं और इनके पास कुल कितनी संपत्ति है?

विराट कोहली को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह कमाई के मामले में विश्‍व के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। लेकिन, एक और भी पूर्व क्रिकेटर है, जो कोहली, धोनी और सचिन तेंदुलकर से भी ज्‍यादा अमीर है। इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का नाम समरजीत सिंह रणजीत सिंह गायकवाड़ है और इनका घर अंबानी से भी बड़ा और भव्‍य है।

बड़ौदा के लिए खेला प्रथम श्रेणी के क्रिकेट

बता दें कि समरजीत सिंह रणजीत सिंह गायकवाड़ रॉयल फैमिली से हैं। इनका जन्‍म 25 अप्रैल 1967 को गुजरात के बड़ौदा में हुआ था। ये कथित रूप से गुजरात के राजा भी रहे हैं। समरजीत सिंह रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा का प्रतिनिधित्‍व भी कर चुके हैं। उन्‍होंने बड़ौदा के सलामी बल्‍लेबाज के रूप में छह प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इसके साथ ही बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

दुनिया के सबसे बड़े निजी निवास के मालिक

वह रणजीत सिंह प्रताप सिंह गायकवाड़ और शुभांगिनी राजे के इकलौते पुत्र हैं। वह दुनिया के सबसे बड़े निजी निवास कहे जाने वाले लक्ष्मी विलास पैलेस के ऑनर हैं, जो कि बकिंघम पैलेस से भी चार गुना बड़ा है। उनका पत्‍नी का नाम राधिका राजे है, जो कि वांकानेर राजघराने के शाही परिवार से आती हैं।

यह भी पढ़ें

न्‍यूजीलैंड को हराकर यूएई ने रचा इतिहास, 17 वर्षीय अयान के आगे कीवियों ने टेके घुटने



1890 में बना था लक्ष्‍मी विलास

हाउसिंग डॉट कॉम के मुताबिक, लक्ष्मी विलास पैलेस कुल 3,04,92,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला हुआ है। वहीं मुकेश अंबानी के एंटीलिया की बात करें तो वह 4,87,800 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में बना है। लक्ष्मी विलास में 170 से ज्‍यादा कमरे हैं। लक्ष्मी विलास पैलेस का निर्माण 1890 में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने कराया था। इसमें एक गोल्फ कोर्स भी है।

गायकवाड़ की संपत्ति

समरजीत सिंह की संपत्ति की बात करें तो अब तक हुए सभी क्रिकेटरों के मुकाबले उनके पास कहीं अधिक संपत्ति है। उनकी संपत्ति की कीमत 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक मानी जाती है। वह महाराजा गुजरात और बनारस में करीब 17 मंदिरों के ट्रस्टों की देखरेख की भूमिका भी निभाते हैं।

यह भी पढ़ें

World Cup में फिर बदल सकती है पाकिस्‍तान के मैच की तारीख, बोर्ड ने बताई वजह

Hindi News / Sports / Cricket News / मुकेश अंबानी से कई गुना बड़ा है इस भारतीय क्रिकेटर का घर, अमीरी में कोहली-सचिन-धोनी भी पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो