पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने कहा है कि भारत का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला थोड़ा हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि हमारे बल्लेबाज ग्रीन ट्रैक पर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना नहीं करना चाहते थे। हम आशान्वित हैं कि मोहम्मद शमी और सिराज प्रभावी होंगे। यह एक साहसिक निर्णय है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और शुभमन गिल के रूप में बहुत अच्छा बल्लेबाजी लाइनअप है।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला मोहम्मद सिराज ने महज 2 रन के स्कोर पर दिया। उस्मान ख्वाजा 10 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिलहा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 34 रन है। डेविड वॉर्नर 38 गेंदों पर 21 रन और लाबुशेन 31 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।