दरअसल, अजय जडेजा से पाकिस्तान टीम की कोचिंग को लेकर सवाल किया गया था। इस पर जडेजा ने कहा कि अगर उन्हें इस रोल को ऑफर किया गया तो वह जरूर पाकिस्तान टीम के कोच बनना पसंद करेंगे। जडेजा ने स्पोर्ट्सतक से कहा है कि मैं तैयार हूं। मैंने अफगानी टीम के साथ काम किया है और मेरा मानना है कि पाकिस्तान की टीम भी अफगानिस्तान जैसी थी। आप साथी के मुंह पर कुछ भी कह सकते हैं।
पाकिस्तान टीम में किए गए कई बड़े बदलाव
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार अप्रत्याशित प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटौरी हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। पाक टीम सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को पद से हटाने के साथ टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं।
यह भी पढ़ें
एक टी-शर्ट हर रोज धोकर पहनते थे बुमराह, संघर्षों की कहानी सुन भर आएंगी आंखें
ऑस्ट्रेलिया में 1995 के बाद से कोई टेस्ट भी नहीं जीता
पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पाकिस्तान की टीम कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 1995 के बाद से कोई टेस्ट भी नहीं जीता है।
यह भी पढ़ें