scriptयुवराज सिंह से ‘गोल्डन बूट’ पाकर विराट कोहली हुए इमोशनल, लिखी ये बात | Patrika News
क्रिकेट

युवराज सिंह से ‘गोल्डन बूट’ पाकर विराट कोहली हुए इमोशनल, लिखी ये बात

Yuvraj Singh ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए भावुक मैसेज पोस्ट करते हुए उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया था। विराट कोहली ने युवराज सिंह के इस गिफ्ट को पाकर रिएक्शन दिया है।

Feb 23, 2022 / 04:00 pm

Prabhat sharma

Virat Kohli overwhelmed as Yuvraj Singh gift

Virat Kohli on Yuvraj Singh

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली युवराज सिंह से स्पेशल गिफ्ट प्राप्त करने के बाद अभिभूत हैं। युवराज सिंह ने विराट कोहली को गिफ्ट भेजने के साथ ही उनके लिए एक हार्दिक नोट लिखा था। एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज से सर्वकालिक महान बनने की यात्रा का जिक्र करते हुए, युवराज ने पोस्ट में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था।उन्होंने कोहली को गोल्डन शूज भी उपहार में दिया, जिसने विराट कोहली के दिल को खुश कर दिया है। युवराज सिंह की कैंसर के खिलाफ जीत को याद करते हुए विराट कोहली ने दो बार के विश्व कप विजेता की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा विराट कोहली ने युवराज को पिछले महीने पहली बार पिता बनने पर भी बधाई दी है।
विराट कोहली ने लिखा, ‘युवी पा इस अद्भुत भाव के लिए धन्यवाद। ये किसी ऐसे व्यक्ति से आना जिसने मेरे करियर को पहले दिन से देखा है, यह बहुत मायने रखता है। आपका जीवन और कैंसर से आपकी वापसी केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए प्रेरणा थी, है और हमेशा रहेगी।’
विराट कोहली ने आगे लिखा, ‘मैं आपको जानता हूं कि आप कौन हैं और आप हमेशा अपने आसपास के लोगों के लिए बहुत उदार और देखभाल करने वाले रहे हैं। अब हम दोनों माता-पिता हैं और जानते हैं कि यह कैसा आशीर्वाद है। मैं इस नई यात्रा में आप सभी की खुशियों, खूबसूरत यादों और आशीर्वाद की कामना करता हूं। भगवान युवी पा को आशीर्वाद दें। रब राखा।’
इससे पहले युवराज सिंह ने विराट कोहली को स्पेशल गिफ्ट ‘गोल्डन शूज़’ देते हुए एक प्यारा सा मैसेज शेयर करते हुए लिखा, ‘विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है। नेट्स में उस युवा लड़के से, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, अब आप खुद एक नई पीढ़ी का नेतृत्व करने वाले लीजेंड हैं।’
युवराज सिंह ने आगे लिखा, ‘मैदान पर आपका अनुशासन और जुनून और खेल के प्रति समर्पण इस देश के हर युवा बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करता है। आपने हर साल अपने क्रिकेट के स्तर को ऊंचा किया है और इस अद्भुत खेल में पहले से ही इतना कुछ हासिल कर लिया है कि यह मुझे और भी उत्साहित करता है कि आप अपने करियर में इस नए अध्याय को शुरू करें। आप एक महान कप्तान और एक शानदार नेता रहे हैं। मुझे आपके कई और प्रसिद्ध रन चेज़ की उम्मीद है।’
यह भी पढ़ें

श्रीराम ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, ताक पर रखी लाखों की नौकरी

Hindi News/ Sports / Cricket News / युवराज सिंह से ‘गोल्डन बूट’ पाकर विराट कोहली हुए इमोशनल, लिखी ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो