पढ़े: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट मैच से बाहर हुआ यह स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा पर संशय बरकरार
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पत्नी की डिलिवरी के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी अनुपलब्धता को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पहले ही बता दिया था। इस वजह से 37 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी अन्य साथियों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना नहीं हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनकी उपस्थिति को लेकर संशय बरकरार रहने के चलते भारतीय टीम प्रबंधन उनके विकल्प की तलाश में जुटा हुआ है। हालाकि शुभमन गिल की हालिया अंगूठे की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़े:
ग्लेन मैक्ग्रा की ऑस्ट्रेलिया को खास सलाह, बोले- BGT जीतनी है तो भारत के इस स्टार खिलाड़ी पर लगाम लगाओ BGT में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने 2023 में अपनी सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था और एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ रोहित शर्मा ने बतौर खिलाड़ी 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.38 की औसत से 408 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आया था, जहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनके 52 रनों ने दबाव में पारी को स्थिर करने की उनकी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए भारत को ड्रॉ सुरक्षित करने में मदद की।