बुमराह को बताया मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट
गुहा ने कहा कि एमवीपी – मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट… वह टीम इंडिया के लिए काफी कुछ करने वाले तेज गेंदबाज हैं। गाबा टेस्ट की तैयारियों के लिए बुमराह पर इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है? क्या वह आगे फिट रह पाएंगे?। उन्हें दूसरे छोर भी कुछ सपोर्ट की जरूरत है। ईशा की ओर से ‘प्राइमेट’ शब्द का इस्तेमाल किया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस ने इस शब्द का बुमराह के लिए इस्तेमाल किए जाने पर ईशा गुहा की जमकर आलोचना की। इसके बाद ईशा को गाबा टेस्ट के तीसरे दिन आज सोमवार को फॉक्स क्रिकेट पर ऑन-एयर अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी।‘मैंने गलत शब्द का चयन किया’
ईशा गुहा ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह की तारीफ करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया। फैंस समझेंगे कि उनकी बुमराह को लेकर की गई टिप्पणी में कोई दुर्भावना नहीं है। मैंने कल कमेंट्री में एक शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके कई अलग-अलग मायने हैं। मैं ऐसे किसी भी अपराध के लिए माफी मांगती हूं। यह भी पढ़ें