क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाली ईशा गुहा ने ऑन एयर माफी मांगी, जानें क्‍या है पूरा मामला

Isa Guha on Jasprit Bumrah: भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया गाबा टेस्‍ट के दूसरे दिन भारतीय स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाल पूर्व इंग्लिश महिला क्रिकेटर ईशा गुहा ने ऑन एयर मांफी मांगी है। साथ ही कहा है कि मेरा इरादा किसी को आहत करना नहीं था।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 12:35 pm

lokesh verma

Isa Guha on Jasprit Bumrah: पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर और कमेंटेटर ईशा गुहा ने सार्वजनिक तौर पर भारतीय स्‍टार पेसर जसप्रीत बुमराह से ‘प्राइमेट’ शब्द कहने के लिए माफी मांगी है। ईशा गुहा भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया गाबा टेस्‍ट के दौरान बुमराह की शानदार गेंदबाजी को लेकर 15 दिसंबर का चर्चा कर रही थीं। बुमराह के पांच विकेट हॉल को लेकर ईशा ने बुमराह को एमवीपी यानी ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट’ कह दिया। गुहा ने उस दौरान यह भी कहा कि बुमराह को दूसरे छोर से कुछ सपोर्ट मिलने की जरूरत है।

बुमराह को बताया मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट

गुहा ने कहा कि एमवीपी – मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट… वह टीम इंडिया के लिए काफी कुछ करने वाले तेज गेंदबाज हैं। गाबा टेस्ट की तैयारियों के लिए बुमराह पर इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है? क्या वह आगे फिट रह पाएंगे?। उन्हें दूसरे छोर भी कुछ सपोर्ट की जरूरत है। ईशा की ओर से ‘प्राइमेट’ शब्द का इस्‍तेमाल किया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस ने इस शब्द का बुमराह के लिए इस्‍तेमाल किए जाने पर ईशा गुहा की जमकर आलोचना की। इसके बाद ईशा को गाबा टेस्‍ट के तीसरे दिन आज सोमवार को फॉक्स क्रिकेट पर ऑन-एयर अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी।

‘मैंने गलत शब्‍द का चयन किया’

ईशा गुहा ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह की तारीफ करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया। फैंस समझेंगे कि उनकी बुमराह को लेकर की गई टिप्पणी में कोई दुर्भावना नहीं है। मैंने कल कमेंट्री में एक शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके कई अलग-अलग मायने हैं। मैं ऐसे किसी भी अपराध के लिए माफी मांगती हूं।
यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही ऑस्ट्रेलिया में मचाया कोहराम, तोड़ डाला कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड

‘मैं बुमराह की बड़ी प्रशंसक’

ईशा ने कहा कि अगर आप मेरी पूरी कॉपी सुनेंगे तो समझेंगे कि मेरा कहने का मतलब भारत के महान खिलाड़ियों में से एक की तारीफ से था। जसप्रीत बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी मैं बहुत प्रशंसा करती हूं। मैं समानता में विश्वास करती हूं। कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने अपना करियर क्रिकेट को जीने और उसे समझने में बिताया है, मैं उनका सम्मान करती हूं।

रवि शास्‍त्री ने की ईशा की तारीफ

उन्होंने कहा आगे कहा कि मेरा प्रयास बुमराह की उपलब्धियों को बताने का था, लेकिन मैंने गलत शब्‍द का चुनाव किया। इसके लिए मैं गहरा खेद व्‍यक्‍त करती हूं। उम्मीद है कि फैंस समझेंगे कि वहां मेरा कोई दुर्भावना का इरादा नहीं था। उम्मीद है कि ये टेस्ट में विवाद का माध्‍यम नहीं बनेगा। भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने ईशा गुहा के माफी मांगने की बहादुरी की तारीफ की है।

Hindi News / Sports / Cricket News / जसप्रीत बुमराह पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाली ईशा गुहा ने ऑन एयर माफी मांगी, जानें क्‍या है पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.