वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे थे अंशुमन
बता दें कि लंबे समय से अंशुमन गायकवाड़ ब्लड कैंसर से पीडि़त थे और लंदन में अपना इलाज करा रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें इलाज कराने में पैसे की दिक्कत आ रही थी। पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने हाल ही में बताया था कि एक साल से अधिक समय से अंशुमन ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और लंदन में इलाज करा रहे हैं, लेकिन वह वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। जिसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की थी।
अंशुमन गायकवाड़ का क्रिकेट करियर
अंशुमन गायकवाड़ ने अपने 12 साल के क्रिकेट करियर में भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले और 2254 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाए। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 201 रन की थी, जो उन्होंने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ जालंधर में खेली थी।
टीम इंडिया के हेड कोच भी रह चुके हैं अंशुमन
अंशुमन गायकवाड़ 1997 से 1999 और 2000 के बीच 2 बार टीम इंडिया के हेड कोच भी रह चुके हैं। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में उपविजेता भी रहा। उनकी कोचिंग के दौरान ही अनिल कुंबले ने दिल्ली में एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेकर विश्व कीर्तिमान बनाया था।