क्रिकेट

टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए बेस्ट बल्लेबाज हैं शुभमन गिल: देवांग गांधी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने बल्लेबाज शुभमन गिल पर काफी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं

Aug 15, 2022 / 05:50 pm

Mohit Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता देवान गांधी ने शुभमन गिल पर बड़ा बयान दिया है। उनका यह बयान आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से भी जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि अभी टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली है जो वनडे और टी-20 में भारतीय टीम के लिए नंबर तीन पर खेलते हैं। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज देवांग गांधी ने गिल को भारतीय टीम का टॉप 3 बल्लेबाज बताया है और उन्होंने कहा है कि इस बल्लेबाज को टॉप थ्री में उपयोग किया जा सकता है और गिल की सर्वश्रेष्ठ बैटिंग क्रम नंबर तीन है। बता दें कि हाल में ही गिल को वेस्टइंडीज दौरे पर देखा जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था
विराट का विकल्प बन सकतें है गिल?

एक तरफ विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। वहीं हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 64, 43 और 98 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था। गांधी का बयान इस वजह से भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि विराट कोहली की उम्र 33 वर्ष की हो चली है जबकि गिल अभी मात्र 22 वर्ष के हैं।

यह भी पढ़ें

‘दिल में भी तिरंगा घर पर भी तिरंगा’ सचिन तेंदुलकर ने अपने घर पर लगाया तिरंगा

देवांग गांधी के बयान से अंदाजा लगाया जाए तो वह टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए विराट कोहली के बाद शुभमन गिल को उपयुक्त और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज समझते है। इस बात की झलक गिल में भी दिखती है, उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और वह खास तकनीक से बल्लेबाजी करते हैं। हाल में ही गिल ने टीम इंडिया के लिए ओपन भी किया है, लेकिन ओपनर के तौर पर अभी टीम इंडिया के पास काफी विकल्प है तो इस हिसाब से गिल की जगह मिडिल ऑर्डर में ही बैठती है।

यह भी पढ़ें

डिविलियर्स, बटलर समेत इन विदेशी क्रिकेटरों ने भारत को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

18 अगस्त से जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज में केएल राहुल की वापसी हुई है तो जहां तक लगता है कि वह अपने ओपनर के तौर पर शिखर धवन को देखेंगे, क्योंकि उनके पास लंबा अनुभव हैं। इस वजह से गिल हमें मिडिल ऑर्डर में नंबर 3 पर खेलते हुए देख सकते हैं। अगर वह इस सीरीज में अपने आप को साबित कर पाते हैं तो जरूर टीम इंडिया में नंबर 3 की जगह के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए बेस्ट बल्लेबाज हैं शुभमन गिल: देवांग गांधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.