विराट का विकल्प बन सकतें है गिल?
एक तरफ विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। वहीं हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 64, 43 और 98 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था। गांधी का बयान इस वजह से भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि विराट कोहली की उम्र 33 वर्ष की हो चली है जबकि गिल अभी मात्र 22 वर्ष के हैं।
देवांग गांधी के बयान से अंदाजा लगाया जाए तो वह टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए विराट कोहली के बाद शुभमन गिल को उपयुक्त और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज समझते है। इस बात की झलक गिल में भी दिखती है, उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और वह खास तकनीक से बल्लेबाजी करते हैं। हाल में ही गिल ने टीम इंडिया के लिए ओपन भी किया है, लेकिन ओपनर के तौर पर अभी टीम इंडिया के पास काफी विकल्प है तो इस हिसाब से गिल की जगह मिडिल ऑर्डर में ही बैठती है।
18 अगस्त से जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज में केएल राहुल की वापसी हुई है तो जहां तक लगता है कि वह अपने ओपनर के तौर पर शिखर धवन को देखेंगे, क्योंकि उनके पास लंबा अनुभव हैं। इस वजह से गिल हमें मिडिल ऑर्डर में नंबर 3 पर खेलते हुए देख सकते हैं। अगर वह इस सीरीज में अपने आप को साबित कर पाते हैं तो जरूर टीम इंडिया में नंबर 3 की जगह के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे।