भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में केएल राहुल के फ्लॉप रहने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। नागपुर टेस्ट में वह महज 20 रन बना सके थे। जबकि दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि एक समय केएल राहुल ने फ्लॉप रहने पर बिल्डिंग से कूदने तक की बात कह दी थी।
ये था पूरा मामला
इंशात शर्मा ने बताया कि ये वाक्या उस समय का है, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर थी। उस दौरान सबीना पार्क में खेले गए मैच में केएल राहुल 13 और चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे। इशांत शर्मा ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि उस मैच में मैं अर्धशतक बनाकर खेल रहा था।
उन्हें मेरे रन बनाने पर यकीन नहीं हो रहा था। उस दौरान केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने मुझसे कहा था कि अगर मैं शतक बनाता हूं तो उन्हें जमैका की बिल्डिंग से छलांग लगा लेनी चाहिए। हालांकि ईशांत शतक से चूक गए थे।
यह भी पढ़े – बॉलिंग के दौरान गेंदबाज को आया हार्ट अटैक और कुछ ही सेकंड में तोड़ दिया दम
केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को मौका!
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल को उपकप्तानी के पद से हटा दिया गया है। वहीं अब उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर भी संशय है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले दो मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है। इतना ही नहीं केएल राहुल के फ्लॉप होने के बावजूद टीम में रहने पर हरभजन सिंह समेत कई दिग्गजों ने सवाल भी उठाए हैं।
यह भी पढ़े – धोनी का रिकॉर्ड तोड़ टिम साउदी ने रचा इतिहास, इन दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे