क्रिकेट

इन Flop Indian cricketers की बीवियां हैं बला की खूबसूरत, तस्वीर देख दंग रह जाएंगे आप

इस आर्टिकल में हम आपको 4 Flop Indian cricketers की बीवियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका क्रिकेट करियर छोटा रहा लेकिन उन्होंने बेहद ही खूबसूरत लड़कियों से शादी की है। जो खूबसूरती में किसी भी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लगती

Jun 08, 2022 / 08:57 pm

Mohit Kumar

Mayanti Langer

Flop Indian cricketers wives: क्रिकेट का खुमार भारत में देखते ही बनता है। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत के लिए क्रिकेट खेले, पर लाखों में से कुछ ही खिलाड़ी होते हैं जो भारत के लिए खेल पाते हैं। तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिन्हें मौका तो मिलता है लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन ना करने के कारण टीम से बाहर कर दिए जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 4 फ्लॉप इंडियन क्रिकेटर्स की के बारे में बताएंगे जिन का क्रिकेट करियर से बहुत छोटा रहा लेकिन इन खिलाड़ियों की बीवियां बहुत ही ज्यादा सुंदर है। जो अपने ग्लैमर से किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री को मात दे सकती हैं तो आइए आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं
ये भी पढ़ें – Mithali Raj Retirement: मिताली राज द्वारा क्रिकेट में बनाए गए 3 रिकॉर्ड जो शायद ही अब दोबारा बनें

1) विनय कुमार (Vinay Kumar)

कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विनय कुमार (Vinay Kumar) का क्रिकेट करियर बहुत ही ज्यादा छोटा रहा है। भारत के लिए उन्होंने एक टेस्ट, 31 वनडे और 9 T20 मैच खेले। इन सभी फॉर्मेट में वह कुल मिलाकर वह है 49 विकेट ही हासिल कर सके। विनय कुमार की पत्नी का नाम रिचा सिंह (Richa Singh) है, जो किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं लगती हैं। बता दें कि विनय कुमार की पत्नी एक स्पोर्ट्स कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
2) अशोक डिंडा (Ashok Dinda)

हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा (Ashok Dinda) आते हैं। अशोक की पत्नी का नाम श्रेयसी रुद्र (Sreyasi Rudra) है, जो काफी ज्यादा खूबसूरत हैं। बता दें कि अशोक डिंडा के पत्नी एक इंजीनियर है। वही अशोक डिंडा ने भारत के लिए कुल 13 वनडे और 9 T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमशः 12 और 17 विकेट ही निकाल पाए, खराब प्रदर्शन के चलते डिंडा को टीम से बाहर कर दिया गया।
ashok_dinda.jpg
3) स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny)

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) की पत्नी मयंती लैंगर (Mayanti Langer) भी काफी ज्यादा खूबसूरत हैं। मयंती लैंगर को आपने आईपीएल में भी कई बार देखा होगा, वह एक स्पोर्ट्स एंकर है। वही बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्ट,14 वनडे और टी-20 मुकाबले खेले हैं। बता दें कि साल 2012 में स्टुअर्ट बिन्नी ने मयंती लैंगर के साथ शादी की थी।
mayanti_langer.jpg
4) मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)

हमारे लिस्ट में अंतिम नाम भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का आता है। तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। मनोज तिवारी की पत्नी का नाम सुष्मिता रॉय (Sushmita Roy) है जो बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है। खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड हीरोइंस को मात देती हैं। देखें शानदार फ़ोटो

Hindi News / Sports / Cricket News / इन Flop Indian cricketers की बीवियां हैं बला की खूबसूरत, तस्वीर देख दंग रह जाएंगे आप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.