23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म, जल्‍द कर सकते संन्यास का ऐलान

Team India: वर्ल्ड कप 2023 और ऑस्‍ट्रेलिया से टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने वाली है। लेकिन, पांच ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिनका चयन इस दौरे पर भी नहीं किया गया है। अब टीम इंडिया में इनकी वापसी लगभग असंभव है। इनमें से कुछ जल्‍द ही संन्‍यास का ऐलान भी कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
team_india_1.jpg

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट की सीरीज को लेकर तीन अलग-अलग टीम का ऐलान किया है। इस दौरे के लिए कुल 32 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। इन 32 प्‍लेयर्स में से सिर्फ तीन खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिनका चयन तीनों फॉर्मेट के लिए किया गया है। लेकिन 5 ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्‍हें लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। बड़ी संख्‍या में युवाओं के चयन से अब इन पांच खिलाड़ियों का करियर अब खत्‍म होता नजर आ रहा है। अब टीम इंडिया में इन खिलाडि़यों की वापसी लगभग असंभव है।


अजिंक्य रहाणे

इन खिलाडि़यों की सूची में पहला नाम अजिंक्य रहाणे है। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान की भूमिका निभा चुके रहाणे ने कई बार शानदार पारियां खेलकर टीम को मुश्किल से उबारकर जीत दिलाई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रहाणे ने 89 और 46 रनों की पारियां खेलीं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह फ्लॉप रहे। उसके बाद से उन्‍हें मौका नहीं मिल सका है। जबकि वनडे और टी20 टीम से वह कई वर्षों से बाहर हैं। अब उनकी टीम इंडिया में वापसी असंभव हो गई है।

चेतेश्वर पुजारा

भारत की टेस्ट टीम में नंबर-3 की अहम जिम्‍मेदारी निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा को दीवार माना जाता रहा, लेकिन पिछले समय से पुजारा का बल्ला खामोश है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल पुजारा दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। वहीं, पिछले 14 टेस्ट में पुजारा ने 28.58 की औसत से 686 रन बनाए। इस कारण सेलेक्‍टर्स ने उन्‍हें नजरअंदाज कर दिया है। उनकी जगह युवाओं को तरजीह दी जा रही है। अब टीम इंडिया में उनकी वापसी भी नामुमकिन के समान है।

दिनेश कार्तिक

इस लिस्‍ट में तीसरा नाम दिनेश कार्तिक का है। कई सालों तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले दिनेश कार्तिक को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। हालांकि अभी तक उन्‍होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अब टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेट में उनकी वापसी असंभव है। उन्‍हें टी20 टीम में अच्‍छा फिनिशर माना जाता था, लेकिन अब ये जगह रिंकू सिंह ने ले ली है।

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान, वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद कप्तान को ही किया बाहर

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार भी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। कुछ वर्षों से वनडे टीम से बाहर है तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टी20 टीम में भी जगह नहीं मिल रही है। टीम इंडिया में चयनकर्ता शमी, सिराज और बुमराह के साथ मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे गेंदबाजों की ओर देख रहे हैं। ऐसे भुवी की वापसी भी अब बेहद मुश्किल है।

पृथ्वी शॉ

इस सूची में पांचवां नाम पृथ्वी शॉ का है। पृथ्वी के क्रिकेट करियर का अंदाज बेहद शानदार रहा। लेकिन, एक बार फॉर्म जाने के बाद वह कोई सुधार नहीं कर सके। पृथ्वी शॉ ने शुभमन गिल के साथ खेला है और वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में गिल के कप्तान भी रह चुके हैं, लेकिन गिल अब तीनों फॉर्मेट में महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। अब पृथ्वी का करियर खत्म होने की कगार पर है। हालांकि आईपीएल 2024 में एक बार फिर उनके पास खुद को साबित करने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया अब होगी साउथ अफ्रीका रवाना, जानें शेड्यूल से लेकर हर एक बात