scriptIPL 2020 : पर्पल कैप के लिए रबाडा और बुमराह में जंग, ऑरेंज कैप पर राहुल का कब्जा | fight start for purple cap between jasprit bumrah and kagiso rabada | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2020 : पर्पल कैप के लिए रबाडा और बुमराह में जंग, ऑरेंज कैप पर राहुल का कब्जा

20वें मुकाबले के बाद अंक तालिका (Points Table), ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट (orange and purple cap list) में बड़ी उथल-पुथल हुई है। दरअसल, 20वें मुकाबले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) प्वॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को नीचे धकेलकर टॉप पर पहुंच गई है…..

Oct 07, 2020 / 04:13 pm

भूप सिंह

jasprit_bumrah.jpg

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) में अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कड़ी टक्कर देकर ऑरेंज और पर्पल कैप (orange and purple cap race) के लिए कशमकश कर रहे हैं। 20वें मुकाबले के बाद अंक तालिका (Points Table), ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट (orange and purple cap list) में बड़ी उथल-पुथल हुई है। दरअसल, 20वें मुकाबले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) प्वॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को नीचे धकेलकर टॉप पर पहुंच गई है। मुंबई में अब तक इस सीजन में छह मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में जीत मिली है और 8 अंक हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 5 मैचों में से चार में जीत हासिल की है। उसके भी 8 प्वॉइंट हैं, लेकिन नेट रनरेट मुंबई के मुकाबले कम है। इससे पहले दिल्ली ने मुंबई को पीछे छोड़ शीर्ष पर कब्जा जमाया था।

चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता को बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज अली खान आईपीएल से हुए बाहर

पर्पल कैप
पर्पल कैप के लिए(सबसे ज्यादा विकेट) दिल्ली के कैगिसो रबाडा (kagiso rabada)और मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बीच जंग छिड़ गई है। बुहराह अब तक टॉप-5 में भी नहीं थे, लेकिन वह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर दूसरे स्थान पर आ पहुंचे हैं। अब वह कैगिसो की बराबरी से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। बुमराह ने अब तक 11 और कैगिसो ने 12 विकेट लिए हैं। वहीं मुंबई के जैम्स पैंटिसन फिर से टॉप-5 में पहुंच गए हैं। टॉप-5 में से मुंबई के तीन गेंदबाज हैं।

KKR vs CSK Match Preview : चेन्नई और कोलकाता के बीच होगा कांटे मुकाबला, धोनी का ये धुरंधर जीता सकता है मैच

राहुल का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार
अब तक खेले गए आईपीएल में मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल (Kl Rahul) (302 रन)के साथ टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे पर फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) (282 रन), तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) (272 रन) बने हुए हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (211 रन)ने दिल्ली के टॉप बल्लेबाज पृथ्वी शाह को शीर्ष पांच में से बाहर कर दिया है। वहीं श्रेयस अय्यर (181 रन)चौथे स्थान से फिसलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए।

 

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2020 : पर्पल कैप के लिए रबाडा और बुमराह में जंग, ऑरेंज कैप पर राहुल का कब्जा

ट्रेंडिंग वीडियो