चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता को बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज अली खान आईपीएल से हुए बाहर
पर्पल कैप
पर्पल कैप के लिए(सबसे ज्यादा विकेट) दिल्ली के कैगिसो रबाडा (kagiso rabada)और मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बीच जंग छिड़ गई है। बुहराह अब तक टॉप-5 में भी नहीं थे, लेकिन वह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर दूसरे स्थान पर आ पहुंचे हैं। अब वह कैगिसो की बराबरी से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। बुमराह ने अब तक 11 और कैगिसो ने 12 विकेट लिए हैं। वहीं मुंबई के जैम्स पैंटिसन फिर से टॉप-5 में पहुंच गए हैं। टॉप-5 में से मुंबई के तीन गेंदबाज हैं।
राहुल का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार
अब तक खेले गए आईपीएल में मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल (Kl Rahul) (302 रन)के साथ टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे पर फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) (282 रन), तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) (272 रन) बने हुए हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (211 रन)ने दिल्ली के टॉप बल्लेबाज पृथ्वी शाह को शीर्ष पांच में से बाहर कर दिया है। वहीं श्रेयस अय्यर (181 रन)चौथे स्थान से फिसलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए।