दरअसल, आज सुबह भारतीय समयानुसार 6 बजे से ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच खेला जाना था। लेकिन, इसी बीच किसी बात को लेकर ब्राजील पुलिस और अर्जेंटीना के फैंस में झड़प हो गई। इसके बाद ब्राजील पुलिस ने अर्जेंटीना के समर्थकों को डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कई फैंस लहूलुहान हो गए।
अर्जेंटीना के गोलकीपर ने पुलिस वाले का डंडा पकड़ा
लियोनल मेसी और अर्जेंटीना टीम के सदस्यों ने जब यह नजारा देखा तो उनसे रहा नहीं गया और वे अपनी जान की परवाह किए बिना फैंस को बचाने लड़ाई में कूद पड़े। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में अर्जेंटीना के गोलकीपर स्टैंड पर चढ़कर एक पुलिसवाले का डंडा पकड़ते भी दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें
फाइनल की हार के बाद इन 5 खिलाड़ियों के करियर पर लटकी तलवार
फैंस के साथ मनाया जीत का जश्न
वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड के इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने ब्राजील को उसके घर में 1-0 से मात दी। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका। वहीं, दूसरे हाफ के 63वें मिनट में निकोलस ओटामेंडी ने अर्जेंटीना के लिए गोल दागा। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और ये मुकाबला अर्जेंटीना जीतने के बाद फैंस के बीच जाकर जीत का जश्न मनाया।
यह भी पढ़ें