क्रिकेट

SA vs IND 3rd T20: मार्को यानसेन ने टीम इंडिया के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

SA vs IND 3rd T20: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन बुधवार को भारतीय तेज गेंदबाजों पर जमकर बरसे और 16 गेंदों में अर्धशतक कूट दिया।

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 09:35 am

Vivek Kumar Singh

SA vs IND 3rd T20 Marco Jansen Fastest T20 Fifty

SA vs IND 3rd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 220 रन का लक्ष्य रखा था। 18वें ओवर में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के 167 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद प्रोटियाज टीम की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थी, लेकिन मार्को यानसेन ने 19वें ओवर में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के खिलाफ 26 रन बटोर लिए। 20वें ओवर में मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने अर्षदीप सिंह को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह साउथ अफ्रीकी की टी20 इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे तेज टी20 अर्धशतक भी जड़ दिया।

मार्को यानसेन ने बनाए कई रिकॉर्ड

हालांकि 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर यानसेन आउट हो गए और साउथ अफ्रीका 11 रन से मैच हार गया। हालांकि उन्होंने 16 गेंदों में जो तहलका मचाया उसने टी20 क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। वह भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने भारत के खिलाफ 19 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। उन्होंने यह पारी हैदराबाद में खेली थी। यानसन ने अपनी इस पारी में 17 गेंदों का सामना किया और 54 रनों की पारी खेली। वह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और चौकों छक्कों की बारिश कर 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे।
SA vs IND 3rd T20

यानसेन ने की छक्के-चौकों की बारिश

यानसेन ने अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके लगाए। उन्होंने अर्षदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने LBW कर पवेलियन की राह दिखाई और भारतीय फैंस की चिंता खत्म की। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते तिलक वर्मा (Tilak Verma) के शतक की बदौलत 20 ओवर में 219 रन बनाए। 220 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 208 रन बना सकी और 11 रन से मुकाबला हरा गई। सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला जोहेनेसबर्ग (SA vs IND Centurion T20 2024) में 15 नवंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला सुरेश रैना का 14 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs IND 3rd T20: मार्को यानसेन ने टीम इंडिया के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.