हर्षा भोगले ने कॉमेंट्री करियर के 40 साल पूरे करने पर बताया कि उन्होंने दूरदर्शन के साथ अपनी पहली जॉब शुरू की थी, जिसके बाद उनके जीवन को आकार मिला। भोगले ने 1983 के दूरदर्शन आमंत्रण की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनसे भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय मैच को कवर करने के लिए कहा गया था।
हर्षा भोगले ने एक्स पर किया खुलासा
एक्स पर हर्षा ने लिखा कि आज से 40 साल पूर्व पहला वनडे आज भी याद है। वह मौके के लिए बेतहाशा प्रयास कर रहे थे। डीडी-हैदराबाद के एक प्रोड्यूसर ने उन्हेें ब्रेक दिया। मैच से पिछली शाम को वह एक साधारण टी-शर्ट में रोलर पर बैठे थे और पर्दा हटाने का काम कर रहा थे। इसके अगले दिन दो कमेंट्री सेशन मिले। इसके बाद उन्हें अगले 14 महीनों में दो वनडे और एक टेस्ट के लिए कमेंट्री करने का अवसर मिला।
यह भी पढ़ें
एशिया कप के बीच जुआ घर में पकड़े गए पाकिस्तानी टीम के ये 2 सदस्य, मचा बवाल
पोस्ट पर रिएक्शन की भरमार
बता दें कि हर्षा ने इस पोस्ट को 10 सितंबर को शेयर किया था। फैंस लगातार इसे लाइक और शेयर करने के साथ रिएक्शन दे रहे हैं। उनकी पे-स्लिप के मुताबिक, उन्हें दूरदर्शन ने भारत बनाम पाकिस्तान के वनडे मैच को कवर करने के लिए महज 350 रुपये बतौर फीस दिए थे। ये वनडे मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर 1983 को खेला गया था।
यह भी पढ़ें