scriptकॉमेंट्री के सुपरस्टार हर्षा भोगले को 40 साल पहले भारत-पाक के मैच के लिए मिले थे सिर्फ इतने पैसे, पे-स्लिप वायरल | famous cricket commentator harsha bhogle shares first odi payslip on 40 year anniversary of career | Patrika News
क्रिकेट

कॉमेंट्री के सुपरस्टार हर्षा भोगले को 40 साल पहले भारत-पाक के मैच के लिए मिले थे सिर्फ इतने पैसे, पे-स्लिप वायरल

Harsha Bhogle : क्रिकेट की दुनिया में कमेंटेटर हर्षा ने अपने करियर के 40 साल पूरे किए हैं। उन्‍होंने 40 पूरे होने पर सोशल मीडिया के माध्‍यम से पहले मैच के लिए मिले पैसों की पे स्लिप भी शेयर की है। वह मैच भी भारत और पाकिस्‍तान के बीच ही खेला गया था।

Sep 11, 2023 / 01:35 pm

lokesh verma

famous-cricket-commentator-harsha-bhogle-shares-first-odi-payslip-on-40-year-anniversary-of-career_1.jpg

कॉमेंट्री के सुपरस्टार हर्षा भोगले को 40 साल पहले भारत-पाक के मैच के लिए मिले थे सिर्फ इतने पैसे, पे-स्लिप वायरल।

Commentator Harsha Bhogle : क्रिकेट की दुनिया में कमेंटेटर हर्षा भोगले बड़ा नाम है। सभी क्रिकेट फैंस उन्‍हें सुनना पसंद करते हैं। उन्‍होंने अपने क्रिकेट कॉमेंट्री करियर के 40 साल पूरे किए हैं। इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी उनमें पहले जैसा जोश नजर आता है। उन्‍होंने 40 पूरे होने पर सोशल मीडिया के माध्‍यम से पहले मैच के लिए मिले पैसों की पे स्लिप भी शेयर की है। वह मैच भी भारत और पाकिस्‍तान के बीच ही खेला गया था। उस मैच के बाद हर्षा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

हर्षा भोगले ने कॉमेंट्री करियर के 40 साल पूरे करने पर बताया कि उन्होंने दूरदर्शन के साथ अपनी पहली जॉब शुरू की थी, जिसके बाद उनके जीवन को आकार मिला। भोगले ने 1983 के दूरदर्शन आमंत्रण की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनसे भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय मैच को कवर करने के लिए कहा गया था।

हर्षा भोगले ने एक्‍स पर किया खुलासा

एक्‍स पर हर्षा ने लिखा कि आज से 40 साल पूर्व पहला वनडे आज भी याद है। वह मौके के लिए बेतहाशा प्रयास कर रहे थे। डीडी-हैदराबाद के एक प्रोड्यूसर ने उन्‍हेें ब्रेक दिया। मैच से पिछली शाम को वह एक साधारण टी-शर्ट में रोलर पर बैठे थे और पर्दा हटाने का काम कर रहा थे। इसके अगले दिन दो कमेंट्री सेशन मिले। इसके बाद उन्‍हें अगले 14 महीनों में दो वनडे और एक टेस्ट के लिए कमेंट्री करने का अवसर मिला।

यह भी पढ़ें

एशिया कप के बीच जुआ घर में पकड़े गए पाकिस्तानी टीम के ये 2 सदस्‍य, मचा बवाल

https://twitter.com/bhogleharsha/status/1700718579698823266?ref_src=twsrc%5Etfw

पोस्ट पर रिएक्शन की भरमार

बता दें कि हर्षा ने इस पोस्ट को 10 सितंबर को शेयर किया था। फैंस लगातार इसे लाइक और शेयर करने के साथ रिएक्‍शन दे रहे हैं। उनकी पे-स्लिप के मुताबिक, उन्‍हें दूरदर्शन ने भारत बनाम पाकिस्‍तान के वनडे मैच को कवर करने के लिए महज 350 रुपये बतौर फीस दिए थे। ये वनडे मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर 1983 को खेला गया था।

यह भी पढ़ें

भारत-पाक मैच के रिजर्व डे पर वसीम अकरम ने कोलंबो से दिया लेटेस्ट वेदर अपडेट

Hindi News/ Sports / Cricket News / कॉमेंट्री के सुपरस्टार हर्षा भोगले को 40 साल पहले भारत-पाक के मैच के लिए मिले थे सिर्फ इतने पैसे, पे-स्लिप वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो