bell-icon-header
क्रिकेट

World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से उदास डुप्लेसिस, तीनों विभागों को बताया जिम्मेदार

दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड को दिया था 312 रन का लक्ष्य
जवाब में 210 रन पर आउट हो गई पूरी टीम
इंग्लैंड ने हासिल कर लिए हैं 2 पॉइंट

May 31, 2019 / 09:06 am

Kapil Tiwari

Faf du Plessis

लंदन। वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ गया है। इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका की विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को हल्का सा झटका लगा है। वहीं इंग्लैंड ने पहले मैच को जीतकर 2 पॉइंट हासिल कर लिए हैं।

डुप्लेसिस ने तीन विभागों को ठहराया जिम्मेदार

मैच के बाद अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस काफी उदास नजर आए। उन्होंने हार के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभागों को जिम्मेदार ठहराया। मैच खत्म होने के बाद डुप्लेसिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”मुझे लगता है कि हम तीनों विभागों में आज पिछड़े हैं, एक समय पर तो ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 330-340 रन बना लेगी, लेकिन इसके बावजूद हमने उन्हें 311 के स्कोर पर रोक दिया। हालाँकि, हमें यह लक्ष्य हासिल करना चाहिए था, हमें दुःख है, कि इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए।”

इमरान ताहिर से क्यों कराया पहला ओवर?

डुप्लेसिस ने इमरान ताहिर से पहला ओवर करवाए जाने के फैसले को लेकर कहा, “हम लेग स्पिन के साथ दोनों सलामी बल्लेबाजों को टारगेट करना चाहते थे, खासकर से रॉय को, इसलिए हमने इमरान ताहिर से मैच का पहला ओवर करवाया, जिसका हमें फायदा मिला और जॉनी बेयरस्टो पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला को चोट लग गई। हालांकि वो एकदम ठीक हैं और मैच के दौरान थोड़ा आराम कर वो मैदान पर वापस आ गए थे।

इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने लगाए शतक

इंग्लैंड की जीत पर फाफ डुप्लेसिसी ने कहा कि वो एक क्वालिटी टीम हैं, उनकी बल्लेबाजी वाकई काफी मजबूत थी। आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 312 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 210 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जड़े। बेन स्टोक ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली।

Hindi News / Sports / Cricket News / World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से उदास डुप्लेसिस, तीनों विभागों को बताया जिम्मेदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.