क्रिकेट

Fact Check: क्या सच में नॉर्थ के प्लेयर्स पर संजय मांजरेकर ने की ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी, जानिए क्या है पूरा सच

इस मैच के दौरान मांजरेकर अपने कमेंट्री साथी के साथ फील्डिंग कोच मुनीश बाली की चर्चा कर रहे थे। उन्होंने मांजरेकर को बताया कि फील्डिंग कोच पंजाब के पूर्व क्रिकेटर हैं। इसके बाद, मांजरेकर ने कहा, ”सॉरी, मैंने उनको पहचाना नहीं। नॉर्थ के प्लेयर्स की तरफ मेरा ज्यादा ध्यान नहीं होता।” उनके इस कमेन्ट पर लोग भड़क गए और उन्हें रेसिस्ट कहने लगे।

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 03:41 pm

Siddharth Rai

Sanjay Manjrekar, Women’s T20 World Cup 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर अक्सर अपने कमेंट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। ऐसा ही कुछ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान हुआ है। जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच की कमेंट्री के दौरान उन्होंने एक ऐसा कमेंट कर दिया, जिससे बखेड़ा खड़ा हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन क्या सच में मांजरेकर ने कोई ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की है?
दरअसल इस मैच के दौरान मांजरेकर अपने कमेंट्री साथी के साथ फील्डिंग कोच मुनीश बाली की चर्चा कर रहे थे। उन्होंने मांजरेकर को बताया कि फील्डिंग कोच पंजाब के पूर्व क्रिकेटर हैं। इसके बाद, मांजरेकर ने कहा, ”सॉरी, मैंने उनको पहचाना नहीं। नॉर्थ के प्लेयर्स की तरफ मेरा ज्यादा ध्यान नहीं होता।” उनके इस कमेन्ट पर लोग भड़क गए और उन्हें रेसिस्ट कहने लगे।
देखा जाये तो यह कमेन्ट कहीं से भी रेसिस्ट नहीं है और न ही मांजरेकर ने किसी समुदाय या वर्ग के लिए कोई ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की है।

पटियाला के मुनीश बाली इंडियन क्रिकेट सर्किट के सबसे अनुभवी कोचों में से एक हैं। उन्होंने पंजाब की एज-ग्रुप लेवल की टीमों के मुख्य कोच के रूप में शुरुआत की। उन्हें इंटरनेशनल सेटअप का अच्छा-खासा अनुभव है। वह 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं, जिसमें विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मनीष पांडे जैसे शानदार फील्डिर थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Fact Check: क्या सच में नॉर्थ के प्लेयर्स पर संजय मांजरेकर ने की ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी, जानिए क्या है पूरा सच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.