क्रिकेट

Exclusive Interview: रिंकू सिंह के संघर्ष की कहानी, बोले- अब इस सपने को पूरा करना ही जीवन का लक्ष्‍य

कोलकाता नाइटराइडर्स के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने पत्रिका से खास बातचीत में बताया कि मैंने जीवन का एक-एक दिन क्रिकेट को जिया है। बचपन बहुत गरीबी में बीता है। लेकिन, मुझे शुरू से ही विश्वास था कि मैं जीवन में क्रिकेट के जरिए ही सफल हो सकता हूं। मेरा सपना है कि टीम इंडिया के लिए खेलूं।

Jun 19, 2023 / 04:37 pm

lokesh verma

रिंकू सिंह के संघर्ष की कहानी, बोले- अब इस सपने को पूरा करना ही जीवन का लक्ष्‍य।

ललित पी शर्मा. आईपीएल-2023 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का सपना भारतीय टीम में जगह बनाना है। रिंकू जयपुर में चल रही प्रीमियर हैंडबॉल लीग में गोल्डन ईगल यूपी टीम का मुकाबला देखने के लिए आए थे। यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले रिंकू ने ‘पत्रिका’ से खास बातचीत की और कहा कि उन्हें जयपुर शहर बहुत अच्छा लगता है और वे जल्द फिर यहां वापस आना चाहेंगे।

मैं अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट हूं

रिंकू ने कहा, मैंने जीवन का एक-एक दिन क्रिकेट को जिया है। दिन-रात सिवाय क्रिकेट के मुझे कुछ नहीं सूझता है। मेरा बचपन बहुत गरीबी में बीता है। लेकिन, मुझे शुरू से ही विश्वास था कि मैं जीवन में क्रिकेट के जरिए ही सफल हो सकता हूं। हालांकि बहुत परेशानियां आई, लेकिन मेरे परिजन और साथियों की मदद से मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। मेरा सपना है कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर टीम इंडिया के लिए खेलूं। मैं इस बात को हमेशा जेहन में रखता हूं और यही मेरा लक्ष्य है।

दबाव में दिमाग को शांत रखता हूं

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर का जिक्र करते हुए रिंकू ने कहा कि वे दबाव में दिमाग को बिल्कुल शांत रखते हैं। उन्होंने कहा, हमें जीतने के लिए छह गेंद पर 29 रन की जरूरत थी। अंतिम ओवर का दबाव दोनों टीमों पर रहता है। कोई प्लानिंग नहीं थी। मैं बस कमजोर गेंद का इंतजार कर रहा था। मैं जानता था कि हमें बस बड़े शॉट्स ही जिता सकते थे।

यश गेंदबाजी कर रहे थे। बस वह दिन मेरा था। उमेश भाई ने एक रन लेकर स्ट्राइक मुझे दी। अब पांच गेंद पर 28 रन की दरकार थी और मैंने लंबे और पावरफुल हिट लगाने शुरू किए। मुझे आखिरी दो गेंद अच्छे से याद हैं, जब मैंने सोचा कि अब जीत हमारे हाथ में है और हम जीत गए। रिंकू ने मैच में 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए थे जिसमें 6 छक्के और एक चौका शामिल है।

फिनिशर तो सिर्फ माही भाई हैं

रिंकू की ताबड़तोड़ मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें मैच फिनिशर का तमगा दिया जा रहा है। इस पर रिंकू ने कहा कि फिनिशर तो सिर्फ माही भाई ही हैं और उन जैसा मैच फिनिशिर कोई नहीं है। मैं आइपीएल के दौरान उनसे मिला था। वे युवा खिलाडिय़ों की हमेशा मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा से कप्‍तानी छिनना तय, आकाश चोपड़ा ने बताया कब हटाया जाएगा



अब दलीप ट्रॉफी पर फोकस

रिंकू सिंह ने आगे की योजना पर बताया, अभी दलीप ट्रॉफी पर पूरा ध्यान दे रहा हूं। वहां ज्यादा से ज्यादा रन बनाने हैं। तभी टीम इंडिया के लिए खेलने के सपने को पूरा कर पाऊंगा। अभी मैं नोएडा में अभ्यास कर रहा हूं।

सुरेश रैना हैं मेरे आदर्श खिलाड़ी

रिंकू ने कहा, मेरे आदर्श सुरेश रैना हैं। रैना भाई ने हमेशा मुझे बहुत सपोर्ट किया है। मैं अपनी हर तरह की परेशानी उनसे साझा करता हूं और वे हमेशा मदद करते हैं। मैं उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रशंसक रहा हूं। हम शुरू से ही रैना भाई को खेलते देखते थे। मैं भी उनकी तरह देश के लिए कुछ करना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें

रिकी पोंटिंग की भविष्‍यवाणी, बोले- इस दिग्‍गज के बल्‍ले से आएगी अब बड़ी पारी

Hindi News / Sports / Cricket News / Exclusive Interview: रिंकू सिंह के संघर्ष की कहानी, बोले- अब इस सपने को पूरा करना ही जीवन का लक्ष्‍य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.