शतक जमाने की खुशी में अंपायर जॉए विल्सन से जा टकराए जेसन रॉय
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए विश्व कप के एक अहम मुकाबले में इंग्लिश कप्तान इयॉन मोर्गन ( eoin morgan ) और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ( Joson Roy ) चोटिल हो गए थे। इसके बाद टीम की चिंता काफी बढ़ गई है। चोट के कारण ही दोनों बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरे थे।
विश्व कप 2019: टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने इंग्लैंड पहुंची वतन की मिट्टी
कप्तान मोर्गन को पीठ में चोट लगी थी। वहीं जेसन रॉय को पांव में चोट लगी थी। रॉय के मैदान से बाहर होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ( ईसीबी ) ने कहा कि उनकी आगे जांच करने की जरूरत है।
WC Record: इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज बने जेसन रॉय
मोर्गन को विंडीज पारी के 40वें ओवर में पीठ में तकलीफ हुई। मोर्गन ने कहा, “हम देखेंगे कि अगले 48 घंटों में क्या होता है। उम्मीद है कि हमें कोई गहरी चोट न लगी हो। जब दो खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो चिंता होती है, लेकिन हमें घबराने की जरूरत नहीं है।”
इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि इन दोनों क्रिकेटर्स की चोट का स्कैन किया जाएगा। उसके बाद ही दोनों की चोट की गंभीरता का पता चलेगा। वैसे इंग्लिश खेमा उम्मीद तो यही कर रहा होगा कि दोनों खिलाड़ी मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ठीक हो जाएं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है। टीम ने अब तक खेले चार मैचों से छह अंक बटोरे हैं।