क्रिकेट

ENGW vs WIW: लगातार 3 मैच जीतने के बावजूद Women’s World Cup 2024 का सेमीफाइनल नहीं खेलेगी इंग्लैंड, इन 4 टीमों का अंतिम 4 में स्थान पक्का

Women’s T20 World Cup 2024 Semifinal Schedule: मंगलवार को दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज की ऐसी आंधी आई कि इंग्लैंड की उम्मीदें उड़ गईं और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

नई दिल्लीOct 16, 2024 / 12:20 pm

Vivek Kumar Singh

Women's T20 World Cup 2024 Semifinal Schedule
Women’s T20 World Cup 2024 Semifinal Schedule: रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेल गया। इस मैच में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने हुईं। वेस्टइंडीज इस मैच से पहले एक मैच हार चुकी थी तो इंग्लैंड की टीम हैट्रिक जीत के साथ मैदान पर उतरी थी। दोनों के बीच पिछले 11 मुकाबलों में से एक भी मैच इंग्लैंड ने नहीं गंवाई थी और इस मैच में भी उम्मीद थी कि वे जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 141 रन बनाए।
142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत इतनी धमाकेदार रही कि इंग्लैंड के फील्डर्स भी हैरान रह गए और कई आसान कैच भी उनसे नहीं लिए गए। 8 ओवर में जैसे ही वेस्टइंडीज का स्कोर 77 रन पहुंचा, साउथ अफ्रीका ने बेहतर रन रेट के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के पास सिर्फ एक ही रास्ता बच गया। इस मैच में जीतने वाली टीम ही अगले दौर में प्रवेश करती। लिहाजा 18 ओवर में ही वेस्टइंडीज ने लक्ष्य हासिल कर लिया और इंग्लैंड के तिलिस्म को तोड़ते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल

आपको बता दें कि ग्रुप A से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है तो ग्रुप B से वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने अंतिम चार में अपना अपना स्थान पक्का किया है। पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा, जहां साउथ अफ्रीका का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को दुबई में होगा।
ये भी पढ़ें: जिसके लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम से कटा बाबर आजम का पत्ता, उसके लिए क्या बोल गए पूर्व कप्तान

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ENGW vs WIW: लगातार 3 मैच जीतने के बावजूद Women’s World Cup 2024 का सेमीफाइनल नहीं खेलेगी इंग्लैंड, इन 4 टीमों का अंतिम 4 में स्थान पक्का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.