क्रिकेट

England vs Netherland: सर्वोच्च स्कोर से लेकर सबसे ज्यादा छक्के तक, मैच में बने ये 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

बीते शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है। मैच में इंग्लैंड ने 498 रन बनाए, इसके अलावा एक वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स भी लगे। साथ ही कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी इस मैच में बने

Jun 18, 2022 / 01:24 pm

Mohit Kumar

England vs Netherland 1st odi match stats

England vs Netherland: गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में 498 रन बनाकर इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए मात्र 4 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 498 रन बना डाले, इस मैच में नीदरलैंड को 232 रनों से विशाल हार मिली। इसके अलावा मैच में वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी बना, इंग्लैंड ने कुल 26 छ’क्के अपनी पारी के दौरान लगाए। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी इस मैच में बने, आइए आपको बताते हैं
1) England ने बनाया छ’क्कों का कीर्तिमान

इंग्लैंड टीम ने इस मैच में इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा 26 छ’क्के लगाए, बटलर ने 14, लियम ने 6, फिल ने 3 और डेविड मलान ने 3 छ’क्के लगाए। बता दें कि इससे पहले भी इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2019 में भी एक पारी में 25 छ’क्के लगाए थे।

यह भी पढ़ें – England ही नहीं इन टीमों ने भी बनाए हैं वनडे में 400 से ज्यादा रन, एक ने तो 4 बार किया ये कारनामा
2) तीसरी बार 3 शतक का रिकॉर्ड|

यह वनडे क्रिकेट इतिहास में तीसरा मौका था जब एक पारी में किन्हीं तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो, इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर (162), डेविड मलान (125) और फिल सॉल्ट (122) ने शानदार शतक जड़े। इससे पहले साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज टीम भी ऐसा कर चुकी हैं।
3) वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच हुए इस मैच में वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी लगा। इंग्लैंड के लिए लियम लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों में 50 रन जड़ते हुए सबसे तेज अर्धशतक जमाया। बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम है जिन्होंने मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया है।
4) 300 रन बाउंड्री से

इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच हुए इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 300 रन सिर्फ चौकों और छ’क्कों से बनाए। इंग्लैंड ने अपनी पारी में 36 चौकों की मदद से 144 और 26 छ’क्कों की मदद से 156 रन बटोरे।

यह भी पढ़ें – TOP 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने भारत की तरफ टी-20 क्रिकेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट
5) दूसरा सबसे तेज शतक

नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दूसरा शतक भी बनाया है। बटलर ने 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, यह इंग्लैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंदों में शानदार शतक जड़ा था

Hindi News / Sports / Cricket News / England vs Netherland: सर्वोच्च स्कोर से लेकर सबसे ज्यादा छक्के तक, मैच में बने ये 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.