सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार 77 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में उन्हें इस मैच में नहीं चुने जाने से भारतीय फैंस नाराज़ हो गए और टीम मैनेजमेंट पर भड़कने लगे। फैंस का कहना है कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट संजु के साथ गलत कर रहे हैं।
युवराज सिंह की इस हरकत की वजह से गांगुली देने वाले थे इस्तीफा, फिर द्रविड़ ने ऐसे रोका
यूजर्स का मानना है कि जितने मौके ईशान किशन और ऋषभ पंत को दिये जा रहे हैं अगर उतने संजू सैमसन को दिये जाते तो वे आज टीम का अहम हिस्सा होते। संजु ने 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था। तब से वह भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाये हैं। जब भी सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जाता या कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है। तभी सैमसन को याद किया जाता है।
फैंस के मुताबिक सैमसन जैसे खिलाड़ी को हमेशा टी20 टीम का हिस्सा रहना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप में वे अहम खिलाड़ी साबित ही सकते हैं। ये बात रिकी पोंटिंग और रवि शास्त्री जैसे दिग्गज भी पहले ही कह चुके हैं। संजू सैमसन की कप्तानी में ही राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था। उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 489 रन बनाए थे।
संजू को टीम में नहीं चुने जाने पर एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो दक्षिण भारतीय खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी है। ऐसे करो दो टीम बना लो एक दक्षिण भारत की और एक उत्तर भारत की।’ एक यूजर ने लिखा, “संजू दूसरे दर्जे की भारतीय टीम में भी जगह नहीं बना पा रहे हैं। भारत के लिए जो खिलाड़ी खेल रहे हैं। उनसे कई ज्यादा अच्छा संजु खेलते हैं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बीसीसीआई इतने अच्छे खिलाड़ी का करियर खराब कर रही है।’ बता दें संजू सैमसन 27 साल के हो चुके हैं और पिछले 7 साल में उन्हें सिर्फ 14 टी20 मुक़ाबले खेलने का मौका मिला है। संजु ने इन 14 मैचों की 13 पारी में 19.31 के औसत से 251 रन बनाए हैं। इस दौरा उनका स्ट्राइक रेट 135.68 का रहा है।