क्रिकेट

ENG vs IND 2nd ODI Playing 11: कोहली के लिए कौन बनाएगा जगह? ऐसी होगी भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

ENG vs IND dream 11: इस मैच में विराट कोहली की वापसी होगी ऐसे में उनके लिए श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव को जगह बनाई होगी। पिछले मैच में शिखर धवन और रोहित शर्मा के अलाव किसी भी अन्य खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में किसी को भी टीम से बाहर करना ठीक नहीं होगा।

Jul 14, 2022 / 10:41 am

Siddharth Rai

इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा मुक़ाबला आज लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा।

England vs India 2nd Odi playing 11: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला आज लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी। कोहली पिछले मैच में चोट के चलते नहीं खेले थे। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा। इस डे-नाइट मैच को इंग्लैंड हर हाल में जीतना चाहेगा।

पहले मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को मात्र 110 रन पर ढेर कर दिया था और यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। ऐसे में वह एक और मैच जीतकर टी20 की तरह यह सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगा। इंग्लैंड टीम में जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय जैसे तमाम दिग्गज वनडे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कि भारत को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 मौजूदा भारतीय बल्लेबाज


इस मैच में विराट कोहली की वापसी होगी ऐसे में उनके लिए श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव को जगह बनाई होगी। पिछले मैच में शिखर धवन और रोहित शर्मा के अलाव किसी भी अन्य खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में किसी को भी टीम से बाहर करना ठीक नहीं होगा। लेकिन कोहली के लिए किसी न किसी को तो जगह बनानी ही पड़ेगी।

इसके अलावा भारतीय टीम में और कोई बदलाव होता नहीं दिखाई दे रहा है। इंग्लैंड के पास एक शानदार लाइनअप है। उन्हें केवल रणनीतियों में थोड़ा बदलाव करना होगा। उन्हें निश्चित रूप से घरेलू मैदान का फायदा है लेकिन भारत ने परिस्थितियों को अच्छी तरह से पढ़ा है। अधिक समझदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ एक मौका खड़ा करने में मदद करेगी। पहले वनडे में हार के बावजूद इंग्लैंड से कोई बदलाव करने की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली की 27वीं सेंचुरी के बाद अबतक लग चुके हैं 159 शतक



 

 

ड्रीम 11 – जॉनी बेयरस्टो (कप्तान) , विराट कोहली, शिखर धवन, जोस बटलर, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हार्दिक पांड्या, डेविड विली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।


संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन और रीस टॉपली।


दोनों स्क्वॉड

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND 2nd ODI Playing 11: कोहली के लिए कौन बनाएगा जगह? ऐसी होगी भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.