क्या इंग्लैंड विश्व कप जीत का सिलसिला जारी रख पाएगी?
इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से जबरदस्त लय में है। विश्व कप के ठीक बाद खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में उसने आयरलैंड को भी हरा दिया था, लेकिन वो जीत इतनी आसानी से नहीं मिली थी। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इंग्लैंड की टीम विश्व कप की जीत की सिलसिला यहां जारी रख पाएगी। ये इसलिए भी संभव हो सकता है कि वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी एशेज सीरीज का हिस्सा होंगे।
आयरलैंड ने इंग्लैंड को कर दिया था 85 रन पर ऑलआउट
आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एशेज सीरीज एकदम नाक की लड़ाई होती है। एशेज सीरीज से बढ़कर दोनों टीमों के लिए कुछ भी नहीं है। एशेज सीरीज की मौजूदा चैंपियन टीम इंग्लैंड है। पहले मैच के आगाज से पहले इंग्लैंड के लिए अगर कुछ चीजें फेवर में हैं तो कुछ चीजें उसके लिए सिरदर्द भी बन सकती हैं। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम एकमात्र टेस्ट मैच की पहली बारी में सिर्फ 85 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उस समय टीम के टॉप ऑर्डर की कमजोरी सभी के सामने उजागर हो गई थी। अगर ये क्रम जारी रहा तो इंग्लैंड के लिए पहले मैच से ही मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
बैन हटने के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे स्मिथ और वॉर्नर
इंग्लैंड की टीम को अपनी कमजोरियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया से मिलने वाली चुनौती का भी सामना करना होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और बेनक्राफ्ट की वापसी हुई है। बॉल टैंपरिंग मामले में बैन लगने के बाद स्मिथ और वॉर्नर पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे। डेविड वॉर्नर ने अपना फॉर्म तो वर्ल्ड कप में दिखा ही दिया था। उन्होंने विश्व कप में 3 शतक की मदद से 647 रन बनाए थे। वहीं स्टीव स्मिथ ने भी समय-समय पर अहम पारियां खेली थीं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 साल से इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतने में नाकाम रही है।