क्रिकेट

ENG vs AUS: लियाम लिविंगस्टोन ने मार – मार के किया कंगारुओं का बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा इंग्लैंड ने 1-1 से बराबर की सीरीज

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 01:13 pm

Siddharth Rai

Liam Livingstone, England vs Australia 2nd T20 match Update: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कल रात यानि 13 सितम्बर को खेला जाएगा। कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेले गए इस मुक़ाबले में इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने मार -मार के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया।

लिविंगस्टोन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद पर छह चौके और पांच छक्के की मदद से 87 रन ठोके। उनके इस तूफानी अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। लिविंगस्टोन ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाए। लिविंगस्टोन को उनकी इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

मिचेल मार्श नहीं खेले

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बोर्ड पर लगाए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान मिचेल मार्श नहीं खेले। उनके स्थान पर विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मौका मिला। वहीं ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क का अर्धशतक

मैकगर्क ने इस मौके को अच्छे से भुनाया और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 अर्धशतक जड़ते हुए 31 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जोश इंग्लिस ने 42 और कप्तान ट्रेविस हेड ने 14 गेंदों पर 31 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए लिविंगस्टोन के अलावा ब्रायडन कार्स ने दो, अदिल रशीद और सैम करन ने एक – एक विकेट झटके।

जैकब बेथेल ने भी ऑस्ट्रेलिया को धोया

जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। लिविंगस्टोन के अलावा जैकब बेथेल ने 24 गेंदों पर 44 रन और फिलिप सॉल्ट ने 23 गेंद पर 39 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने तीन ओवर में मात्र 22 रन देकर पांच विकेट झटके। लेकिन लिविंगस्टोन की आतिशी बल्लेबाजी के सामने वे भी नाकाम नज़र आए और अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा सीन एबॉट ने दो विकेट झटके। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 28 रन से हरा दिया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs AUS: लियाम लिविंगस्टोन ने मार – मार के किया कंगारुओं का बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा इंग्लैंड ने 1-1 से बराबर की सीरीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.