script4,4,6,6,6,4… ट्रेव‍िस हेड के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मात्र 25 गेंद पर ठोके इतने रन | England vs Australia 1st T20I Highlights: Travis Head, Adam Zampa Guide Australia To Win vs England | Patrika News
क्रिकेट

4,4,6,6,6,4… ट्रेव‍िस हेड के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मात्र 25 गेंद पर ठोके इतने रन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेव‍िस हेड ने इंग्लिश गेंदबाजों की बढ़िया उधेड़ दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 36 गेंद पर 86 रनों की साझेदारी की। इस दौरान शॉर्ट ने 26 गेंद पर 41 और हेड ने मात्र 23 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली।

नई दिल्लीSep 12, 2024 / 11:49 am

Siddharth Rai

England vs Australia 1st T20

England vs Australia 1st T20

Travis Head, England vs Australia 1st T20: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला कल यही 11 सितंबर को खेला गया। साउथैम्पटन के द रोज़ बाउल मैदान में खेले गए इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज ट्रेव‍िस हेड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से मेजबान इंग्लैंड को 28 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

हेड ने अंग्रेजों की बढ़िया उधेड़ दी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसका यह निर्णय गलत साबित हुए और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट और हेड ने उनकी बढ़िया उधेड़ दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 36 गेंद पर 86 रनों की साझेदारी की। इस दौरान शॉर्ट ने 26 गेंद पर 41 और हेड ने मात्र 23 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में हेड ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए।

सैम करन की जमकर हुई कुटाई

हेड ने इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन की इस कदर कुटाई की कि वे इसे अपने पूरे करियर में नहीं भूल पाएंगे। हेड ने करन के ओवर में लगातार 4,4,6,6,6,4 जड़ते हुए 30 रन ठोके। इसकी मदद से हेड ने अपना अर्धशतक महज 19 गेंदों परपर पूरा किया। उनकी इस आतिशी पारी की मदद से ऑस्ट्रेल‍िया 19.3 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

लिविंगस्टोन के अलावा सब फ्लॉप

जवाब में इंग्लैंड की टीम 192 ओवर में मात्र 151 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाया। नतीजा यह रहा कि इंग्लिश टीम बुरी तरह से हार गई अब दोनों देशों के बीच अगला मुक़ाबला 13 स‍ितंबर को खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / 4,4,6,6,6,4… ट्रेव‍िस हेड के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मात्र 25 गेंद पर ठोके इतने रन

ट्रेंडिंग वीडियो