21 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज
बताया जा रहा है कि आज सोमवार को उनकी चोट का स्कैन किया जाएगा। जिसके बाद साफ हो सकेगा कि व श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। यहां बता दें श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की तीन टेस्ट मैचों सीरीज अगले हफ्ते 21 अगस्त से शुरू होने वाली है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।
तेजी से सिंगल चुराने के चलते हुए चोटिल
दरअसल, मैनचेस्टर ओरिजनल्स के खिलाफ मैच में सुपरचार्जर्स के कप्तान रन चेज की शुरुआत में तेजी से सिंगल चुराने के चलते चोटिल हो गए। इसके बाद मेडिकल स्टाफ की मदद से वह मैदान से बाहर गए। इस दौरान उन्हें बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग पकड़ते हुए देखा गया। फिर स्टोक्स को स्ट्रेचर पर लिटाकर एम्बुलेंस की तरफ ले जाया गया। बैसाखी के सहारे चलते नजर आए स्टोक्स
मैच खत्म होते करीब एक घंटे बाद वह डग आउट में वापस आ गए। मैच जीतने के बाद स्टोक्स बैसाखी के सहारे विपक्षी टीम के खिलाडि़यों से हाथ मिलते नजर आए। सुपरचार्जर्स की ओर से जारी बयान में बताया कि बेन स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग की जांच हो रही है। साथ ही कहा कि आज सोमवार को उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया जाएगा।