दरअसल, इंग्लिश टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अब 41 वर्ष के होने जा रहे हैं। एशेज सीरीज में वह काफी खराब दौर का सामना कर रहे हैं। इस सीरीज के तीन मैचों वह मात्र 4 विकेट ही अपने नाम कर सके हैं। एंडरसन पहले यह घोषणा कर चुके हैं कि घर में एशेज सीरीज उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह लंदन के केनिंगटन ओवल में करियर का आखिरी टेस्ट खेलने जा रहे हैं।
प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड की टीम स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान बेन स्टोक्स उसी चौथे टेस्ट की टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे, जिसने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में बैकफुट पर ला दिया था। हालांकि कुछ दिग्गज बदलाव की संभावना भी जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें
वेस्टइंडीज ने किया वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस तूफानी बल्लेबाज की वापसी
इंग्लैंड टीम स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जो रूट, मोइन अली, जैक क्राउले, जोश टंग, जेम्स एंडरसन, बेन डकेट, क्रिस वोक्स, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिन्सन।
यह भी पढ़ें