इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में नौ विकेट खोकर 303 रन बना लिए थे। इंग्लिश टीम की ओर से दूसरी पारी में ओपनर जेक लिच ने शानदार 92 रनों की पारी खेली। वहीं वर्ल्ड कप के स्टार जेसन रॉय ( Jason Roy ) ने भी 72 रनों का योगदान दिया।
महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू की ट्रेनिंग, 31 जुलाई से कश्मीर में होगी पोस्टिंग, पट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की रहेगी ड्यूटी ऑल-राउंडर सैम करन 37 और कप्तान जोए रूट 31 रन बनाने में कामयाब रहे। स्टुअर्ट ब्रॉड 21 बनाकर नाबाद हैं और ओली स्टोन शून्य पर उनका साथ दे रहे हैं। इंग्लैंड टीम को आयरलैंड पर फिलहाल 181 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
पहली पारी में इंग्लिश टीम की कमर तोड़ने वाले गेंदबाज टिम मुर्तघ ने दूसरी पारी में केवल एक विकेट ही ले सके। मार्क के खाते में सर्वाधिक तीन विकेट आए। इसके अलावा रेनकिन और स्टुअर्ट थॉम्पसन दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
पत्रिका की ख़बर पर लगी मुहर, पढ़ें- कैसे रवि शास्त्री को फायदा पहुंचाने के लिए BCCI कर रहा नौटंकी आयरलैंड क्रिकेट टीम ( ireland cricket team ) ने पहली पारी में इंग्लैंड को सस्ते में समेटने के बाद 207 रन बनाए थे।