इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ एक मैच में ही जीत मिल सकी है। वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड इस समय प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है। इस तरह ये पहली बार है, जब इंग्लिश टीम की चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन खतरे में नजर आ रही है।
इंग्लैंड के पास अभी भी मौका!
इंग्लैंड के लिए इस वजह से परेशानी खड़ी हो गई है, क्योंकि वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में 9वे और 10वें नंबर पर रहने वाली दो टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट नहीं मिलेगा। अगर वह वर्ल्ड कप अपने शेष तीन मैच में से एक भी मुकाबला हारती है तो फिर वह संकट की स्थिति में आ जाएगी। वहीं, इंग्लैंड ने अगर आगामी तीनों मैच अच्छे रन रेट से जीतकर अपने अभियान को टॉप 7 में खत्म किया तभी वह क्वालीफाई कर पाएगी।
यह भी पढ़ें
पीसीबी चीफ ने लीक किए बाबर आजम के प्राइवेट मैसेज, पाकिस्तान क्रिकेट में मचा घमासान
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार
बता दें कि वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीम पहले ही वर्ल्ड कप के साथ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं। वहीं, अगर इंग्लैंड भी अगर बाहर हुआ तो यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा, जब इतनी बड़ी टीम आईसीसी का ये बड़ा इंवेंट नहीं खेलेगी।
यह भी पढ़ें