इंग्लैंड का आखिरी आईसीसी वनडे इवेंट में खराब प्रदर्शन रहा था, जिसके बाद कड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आधी टीम बदल दी। 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ 7 वे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने भारत में वनडे वर्ल्डकप खेला था। मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, डेविड मलान, डेविड विली, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, क्रिस वोक्स को रिप्लेस कर दिया गया है।
वर्ल्डकप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड।