ऑलराउंडर यानसेन ने पहले बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर छह सिक्स और तीन चौके की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। उनके बाद जोरदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ढेर कर दिया और 5 ओवर में 35 रब्न देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने डेविड मलान और पूर्व कप्तान जो रूट को आउट किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 400 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 22 ओवर में 170 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। उनके लिए सबसे ज्यादा रन तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बनाए। वुड ने निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंद पर पांच सिक्स और दो चौके की मदद से नाबाद 43 रन ठोके। उनका साथ गस एटिंकसन ने दिया। एटिंकसन ने 21 गेंद पर 7 चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा हैरी ब्रूक 17, जोस बटलर 15, डेविड विली 12, जॉनी बेयरस्टो और आदिल रशीद 10-10 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मलान छह, बेन स्टोक्स पांच और जो रूट दो रन बनाकर आउट हुए। रीस टॉप्ली चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। उन्हें एब्सेंट हर्ट घोषित किया गया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लुंगी एंगिडी और मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट लिए। कगिसो रबाडा और केशव महाराज को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिच क्लासेन ने मात्र 67 गेंद पर 12 चौके और चार सिक्स की मदद से 109 रनों की पारी खेली।
इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 75 गेंद पर 85 रन, रसी वान डर डुसेन ने 61 गेंद पर 60 रन और एडेन मार्करम ने 44 गेंद पर 42 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए रीस टॉपले ने तीन, आदिल रशीद और गस एटिंकसन ने दो – दो विकेट लिए।