scriptENG vs SA: इंग्लैंड को मिली क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन से मैच जीता | England faced the Biggest defeats by runs in ODI histroy south africa beat by 229 runs world cup 2023 | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs SA: इंग्लैंड को मिली क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन से मैच जीता

ENG vs SA: इंग्लैंड की टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 22 ओवर में 170 रन बनाकर सिमट गई।

Oct 21, 2023 / 08:53 pm

Siddharth Rai

england_cricket_team_lost.png

England vs South Africa, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी ने मार्को यानसेन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड को 229 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में फुल मेम्बर नेशन की दूसरी सबसे बड़ी हार है। वहीं इंग्लैंड की क्रिकेट में यह अबतक की सबसे बड़ी हार है। इस हार के बाद इंग्लैंड के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद लगभग ना के बराबर हो गई है।

ऑलराउंडर यानसेन ने पहले बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर छह सिक्स और तीन चौके की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। उनके बाद जोरदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ढेर कर दिया और 5 ओवर में 35 रब्न देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने डेविड मलान और पूर्व कप्तान जो रूट को आउट किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 400 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 22 ओवर में 170 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। उनके लिए सबसे ज्यादा रन तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बनाए। वुड ने निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंद पर पांच सिक्स और दो चौके की मदद से नाबाद 43 रन ठोके। उनका साथ गस एटिंकसन ने दिया। एटिंकसन ने 21 गेंद पर 7 चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा हैरी ब्रूक 17, जोस बटलर 15, डेविड विली 12, जॉनी बेयरस्टो और आदिल रशीद 10-10 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मलान छह, बेन स्टोक्स पांच और जो रूट दो रन बनाकर आउट हुए। रीस टॉप्ली चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। उन्हें एब्सेंट हर्ट घोषित किया गया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लुंगी एंगिडी और मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट लिए। कगिसो रबाडा और केशव महाराज को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिच क्लासेन ने मात्र 67 गेंद पर 12 चौके और चार सिक्स की मदद से 109 रनों की पारी खेली।

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 75 गेंद पर 85 रन, रसी वान डर डुसेन ने 61 गेंद पर 60 रन और एडेन मार्करम ने 44 गेंद पर 42 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए रीस टॉपले ने तीन, आदिल रशीद और गस एटिंकसन ने दो – दो विकेट लिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs SA: इंग्लैंड को मिली क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन से मैच जीता

ट्रेंडिंग वीडियो