क्रिकेट

बेन स्टोक्स 3 महीने तक क्रिकेट के मैदान से रहेंगे दूर, इस परेशानी से जूझ रहे इंग्लैंड के कप्तान

Ben Stokes Ruled Out of Cricket for 3 Months: इंग्‍लैंड टीम के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण अगले 3 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूरे रहेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि स्‍टोक्‍स अगले महीने हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवाएंगे।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 10:26 am

lokesh verma

Ben Stokes Ruled Out of Cricket for 3 Months: इंग्‍लैंड की क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लिश टीम के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण अगले 3 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूरे रहेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए उनकी चोट पर अपडेट देते हुए कहा है कि बेन स्टोक्स अगले महीने हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवाएंगे। इसके बाद वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे और कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।

बेन स्‍टोक्‍स को फिर से लगी चोट 

दरअसल, हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्‍म हुई टेस्ट सीरीज के दौरान उन्‍हें उन्हें चोट लग गई थी। इससे पहले भी उन्‍हें हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण श्रीलंका के खिलाफ घरेलू समर सीरीज और अक्टूबर में पाकिस्तान में पहला टेस्ट मिस करना पड़ा था। वहीं, फिर से चोट लगने के बाद अब वह तीन महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें

AUS vs IND: सैम कोंस्टास का डेब्यू तय तो स्कॉट बोलैंड की भी होगी वापसी, ट्रैविस हेड हो सकते हैं बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं मिली जगह

बता दें कि रविवार को ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जनवरी-फरवरी में भारत दौरे और फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित की है, जिसमें बेन स्‍टोक्‍स को जगह नहीं दी गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / बेन स्टोक्स 3 महीने तक क्रिकेट के मैदान से रहेंगे दूर, इस परेशानी से जूझ रहे इंग्लैंड के कप्तान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.